scorecardresearch
 

दोस्त की शादी में विराट कोहली का कजरारे डांस हुआ वायरल

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों ब्रेक पर हैं. छुट्टियों में विराट कोहली फुल मस्ती के मूड में दिख रहे हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली - ऐश्वर्या राय
विराट कोहली - ऐश्वर्या राय

Advertisement

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों ब्रेक पर हैं. छुट्टियों में विराट फुल मस्ती मूड में नजर आ रहे हैं. हाल ही में दोस्त की एक शादी में विराट, ऐश्वर्या राय के हिट नंबर कजरारे पर डांस करते नजर आए. उनका डांस वीडियो सोशल ,मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद विराट ने श्रीलंका टूर से विश्राम लिया है. 

@virat.kohli at Gagan Gujral wedding party along with Anushka's Mom & Dad #virat #kohli #viratkohli #sports #cricket #cricketer #captainviratkohli #captainkohli #captainvk #captainfearless #runmachine #runmachinekohli #viratians #anushka #sharma #anushkasharma #bollywood #actress #anushkaholics #virushka #virushkareception #virushkawedding #Virushka

A post shared by VirushkaUpdates (@virushkaupdates) on

PHOTO of the day: जब विराट ने अनुष्का को यूं लगाया गले

वायरल वीडियो में विराट ‘बंटी और बबली’ फिल्म के ‘कजरारे’ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. ये वीडियो विराट के किसी दोस्त की शादी के फंक्शन का है. फैन पेज पर शेयर वीडियो में अनुष्का शर्मा की मां भी विराट के साथ नजर आ रहीं हैं. हालांकि फ्रेम में अनुष्का कहीं नहीं दिख रही हैं.

Advertisement

@virat.kohli doing Bhangra with @desifrenzy at Gagan Gujral wedding party 😍😘😘😚 #virat #kohli #viratkohli #sports #cricket #cricketer #captainviratkohli #captainkohli #captainvk #captainfearless #runmachine #runmachinekohli #viratians #anushka #sharma #anushkasharma #bollywood #actress #anushkaholics #virushka #virushkareception #virushkawedding #Virushka

A post shared by VirushkaUpdates (@virushkaupdates) on

...तो इस वजह से विराट कोहली ने अपने गले में पहनी शादी की रिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट अपने दोस्‍त गगन की शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. वीडियो में विराट कोहली के साथ-साथ क्रि‍केटर शिखर धवन भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.विराट पहले भी पार्टियों में इस तरह मस्ती करते नजर आ चुके हैं. विराट ने पिछले साल अनुष्का से शादी की थी. दुनियाभर में उनकी शादी की खूब चर्चा हुई.

Advertisement
Advertisement