भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली उस सिंगर के गानों के दीवाने हैं जिनकी आवाज के आज लाखों प्रशंसक हैं. वह बॉलीवुड सिंगर कोई और नहीं अरिजीत सिंह हैं. हाल ही में कोहली ने अपने पसंदीदा सिंगर से मुलाकात की. उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर मुलाकात की एक फोटो भी शेयर की. बताते चलें कि कुछ महीने पहले अरिजीत सलमान खान से हुए एक विवाद की वजह से चर्चा में आए थे.
अरिजीत को रोमांटिक गानों के लिए जाना जाता है. उन्होंने पिछले कुछ सालों में कई बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दी है. अरिजीत पश्चिम बंगाल के हैं और उन्होंने बहुत तेजी से बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम की है. उनके कई गाने सुपरहिट हैं.
फोटो साझा कर क्या लिखा कोहली ने ?
कोहली ने अरिजीत के साथ अपनी फोटो साझा कर एक सन्देश भी लिखा. उन्होंने ने लिखा, "मेरे लिए प्रशंसक का कलाकार से मिलने वाला पल. अरिजीत बेहद अच्छे इंसान हैं. उनकी आवाज की तरह मुझे कोई मोह नहीं सकता. शुभकामनाएं अरिजीत.'
Pure fanboy moment for me. What an amazing person he is. No one has captivated me with their voice like this man. God bless you Arijit. 🙏😊 pic.twitter.com/aQMeGjQP8y
— Virat Kohli (@imVkohli) October 17, 2017
अरिजीत का गाने हटाने पर सलमान बोले- 'अरिजीत कौन है'
सेलिब्रिटी के साथ खेला फुटबाल मैच
कोहली ने कई मशहूर खिलाड़ियों के साथ हाल ही में बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ एक चैरिटी फुटबाल मैच में भी हिस्सा लिया था. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज प्लेयर्स में रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन, डीनो मोरिया और शुजीत सरकार जैसे नाम शामिल थे.
अरिजीत और सलमान में कोल्ड वॉर खत्म, 'ट्यूबलाइट' के लिए अरिजीत गाएंगे गाना
रूबिक्स क्यूब नहीं सॉल्व कर पाते हैं विराट कोहली
टीम इंडिया के कैप्टन विरोट कोहली को रूबिक्स क्यूब करना नहीं आता है. यह खुलासा उन्होंने खुद किया है. वो इसे सॉल्व करने की तकनीक भी सीखना चाहते हैं. ख़ास बात यह है कि वो आमिर खान से इसे सीखना चाहते हैं. दोनों सेलेब्रिटी आमिर की फिल्म 'सिक्रेट सुपरस्टार' को प्रमोट करने के लिए एक खास चैट शो में एक साथ आए.