अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज पाताल लोक रिलीज हो गई है. अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. हर किसी ने इस वेब सीरीज को हिट बताया है. फिल्म क्रिटिक से लेकर फैंस तक,हक कोई इस सीरीज की कहानी और एक्टिंग को देख खासा इंप्रेस है. अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी पाताल लोक पसंद आ गई है.
विराट को पसंद आई पाताल लोक
विराट ने ट्वीट कर इस वेब सीरीज को तो बेहतरीन बताया है, इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्होंने ये सीरीज दूसरों से काफी पहले ही देख ली थी. वो ट्वीट कर कहते हैं- इस बेहतरीन वेब सीरीज की प्रोड्यूसर से शादी करने का ये फायदा रहा कि मैंने बहुत पहले ही ये सीरीज देख ली थी. मुझे बहुत पसंद आई. Clean Slate Films ने बेहतरीन काम किया है.
The perks of being married to the producer of this amazing show means I saw it weeks ago 😜 and I absolutely loved it! Well done Team Clean Slate Films 👏👏 @AnushkaSharma ❤️ @OfficialCSFilms #PataalLok
— Virat Kohli (@imVkohli) May 16, 2020
वेब सीरीज को बताया मास्टपीस
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर भी पाताल लोक की काफी तारीफ की है. एक पोस्ट के जरिए उन्होंने इस सीजीज को मास्टरपीस बता दिया है. वो कहते हैं- अब क्योंकि मैंने पूरी सीरीज देख ली है, मुझे पता है कि ये मास्टरपीस है. स्टोरी से लेकर एक्टिंग तक, सबकुछ बेहतरीन है. मुझे अनुष्का पर गर्व है कि उन्होंने ऐसी सीरीज को प्रोड्यूस किया है और अपनी टीम पर भरोसा जताया.
View this post on Instagram
अक्षय कुमार के रिश्तेदार एक्टर सचिन का निधन, 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से गई जान
विक्की कौशल के बर्थडे पर भाई सनी का शायराना अंदाज, शेयर की Photosपाताल लोक में नीरज काबी और जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, आकाश खुराना, विपिन शर्मा, राजेश शर्मा, गुल पनाग और अनूप जलोटा ने अहम भूमिका निभाई है. सभी की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है.