scorecardresearch
 

विराट कोहली को पसंद आई वेब सीरीज पाताल लोक, अनुष्का के लिए बोला ये

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी पाताल लोक पसंद आ गई है. विराट ने ट्वीट कर इस वेब सीरीज को बेहतरीन बताया है. इसके अलावा उन्होंने एक बड़ा खुलासा भी किया है.

Advertisement
X
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Advertisement

अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज पाताल लोक रिलीज हो गई है. अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. हर किसी ने इस वेब सीरीज को हिट बताया है. फिल्म क्रिटिक से लेकर फैंस तक,हक कोई इस सीरीज की कहानी और एक्टिंग को देख खासा इंप्रेस है. अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी पाताल लोक पसंद आ गई है.

विराट को पसंद आई पाताल लोक

विराट ने ट्वीट कर इस वेब सीरीज को तो बेहतरीन बताया है, इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्होंने ये सीरीज दूसरों से काफी पहले ही देख ली थी. वो ट्वीट कर कहते हैं- इस बेहतरीन वेब सीरीज की प्रोड्यूसर से शादी करने का ये फायदा रहा कि मैंने बहुत पहले ही ये सीरीज देख ली थी. मुझे बहुत पसंद आई. Clean Slate Films ने बेहतरीन काम किया है.

Advertisement

वेब सीरीज को बताया मास्टपीस

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर भी पाताल लोक की काफी तारीफ की है. एक पोस्ट के जरिए उन्होंने इस सीजीज को मास्टरपीस बता दिया है. वो कहते हैं- अब क्योंकि मैंने पूरी सीरीज देख ली है, मुझे पता है कि ये मास्टरपीस है. स्टोरी से लेकर एक्टिंग तक, सबकुछ बेहतरीन है. मुझे अनुष्का पर गर्व है कि उन्होंने ऐसी सीरीज को प्रोड्यूस किया है और अपनी टीम पर भरोसा जताया.

View this post on Instagram

Having watched the whole season of PAATAL LOK a while ago, I knew it's a masterpiece of story telling, screenplay and tremendous acting. Now having seen how people loved it too, just confirmed how I saw the show 👏👏. Proud of my love @anushkasharma for producing sucha gripping series and believing in her team along with our bhaiji @kans26 . Well done brother 😃🙏💯

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

अक्षय कुमार के रिश्तेदार एक्टर सचिन का निधन, 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से गई जान

विक्की कौशल के बर्थडे पर भाई सनी का शायराना अंदाज, शेयर की Photos

पाताल लोक में नीरज काबी और जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, आकाश खुराना, विपिन शर्मा, राजेश शर्मा, गुल पनाग और अनूप जलोटा ने अहम भूमिका निभाई है. सभी की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement