अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सेलेब्स की जोड़ी में शुमार की जाती है. दोनों का प्रोफेशन भले ही अलग-अलग हो और भले ही वे अपने काम में काफी व्यस्त रहते हों मगर एक दूसरे के लिए समय निकाल ही लेते हैं. कुछ समय पहले ही कपल ने विराट के बर्थडे पर हफ्ते भर की भूटान ट्रिप एंजॉय की. इस दौरान की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं, जिसमें कपल क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे थे. विराट ने भूटान ट्रिप की एक नई तस्वीर साझा की है जिसमें कपल की क्यूट बॉन्डिंग नजर आ रही है.
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर भूटान ट्रिप की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों पहाड़ की ऊंचाइयों पर हैं और पैदल चलते नजर आ रहे हैं. विराट ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- अपने प्रेम के साथ जीवन के सफर पर आगे बढ़ते हुए.
View this post on Instagram
Walking together in the journey of life with nothing But love❤️ @anushkasharma
View this post on Instagram
About last night. At the movies with this hottie 😍❤️ @anushkasharma
बता दें कि हाल ही में विराट कोहली बांगलादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट जीतने के बाद वापस मुंबई आए. मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें स्पॉट किया गया. पति विराट का स्वागत करने के लिए वहां पर अनुष्का शर्मा भी पहुंचीं. कपल ने भूटान ट्रिप के दौरान भी जर्नी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. ये तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. कोलकाता से वापस आने के बाद विराट ने अनुष्का संग मूवी डेट एंजॉय की. विराट कोहली ने अनुष्का संग एक तस्वीर फिल्म देखते हुए शेयर की गई है.
अनुष्का ने लिया है फिल्मों से ब्रेक
वर्क फ्रंट की बात करें तो विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांगलादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है. वहीं अनुष्का शर्मा की बात करें तो उन्होंने फिलहाल फिल्मों से ब्रेक ले रखा है. उनकी पिछली फिल्म जीरो थी जो साल 2018 के अंत में रिलीज हुई थी. फिल्म में वे शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं.