अनुष्का शर्मा भले ही सिनेमाई पर्दे पर लंबे समय से नजर ना आई हों लेकिन वे अपने प्रोडक्शन हाउस के सहारे कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स फैंस के लिए लेकर आ रही हैं. कुछ ही समय पहले अमेजन प्राइम पर उनकी वेबसीरीज पाताल लोक रिलीज हुई थी. इस वेबसीरीज को क्रिटिक्स के साथ ही फैंस ने भी काफी पसंद किया था. अब नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म बुलबुल रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को भी दर्शकों के पॉजिटिव रिएक्शन्स मिल रहे हैं. विराट कोहली ने अपने ट्वीट में अनुष्का के साथ ही उनके भाई की भी तारीफ की है.
विराट कोहली ने लिखा, इस कहानी ने मुझे काफी बेहतरीन अंदाज में रोमांचित किया है. भाई-बहन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ये फिल्म रिलीज हो चुकी है. प्लीज इसे मिस मत करना. इससे पहले भी विराट कोहली ने पाताल लोक के रिलीज होने पर इस शो की काफी तारीफ की थी. बता दें कि बुलबुल की कहानी एक छोटी बच्ची के इर्द गिर्द घूमती है जिसका बाल विवाह हो चुका है और वो एक रहस्यमयी लड़की में तब्दील हो जाती है.
Loved this moving story told in a brilliant way. Bhai behen on fire @AnushkaSharma #KarneshSharma 😃❤️. Out now, please don't miss it guys. @OfficialCSFilms pic.twitter.com/qQqNKQnWJn
— Virat Kohli (@imVkohli) June 24, 2020
फिल्म और वेबसीरीज के निर्माण में बिजी हैं अनुष्का
बता दें कि अनुष्का अपने एक्टिंग करियर के साथ ही साथ अपने प्रोडक्शन हाउस को लेकर भी काफी गंभीर हैं. अब तक एनएच10, फिल्लौरी, परी जैसी फिल्मों का निर्माण उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हो चुका है वही हाल ही में रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर पाताल लोक भी अनुष्का शर्मा के बैनर तले बनी है. अमेजन प्राइम की इस वेबसीरीज को क्रिटिक्स के साथ ही साथ फैंस से भी जबरदस्त पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिली हैं.
Bulbbul Review: दर्द, दहशत, खूनी खेल के बीच महिला सशक्तिकरण का संदेश देती है बुलबुल
अनुष्का के फिल्म करियर की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म दिसंबर 2018 में रिलीज हुई थी. जीरो नाम की इस फिल्म में अनुष्का, शाहरुख और कटरीना कैफ के साथ नजर आई थीं.