क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बी- टाउन के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. यूं तो क्रिकेटर विराट कोहली खुद एक बहुत बड़े सेलिब्रिटी हैं लेकिन बतौर एक्ट्रेस वे पत्नी अनुष्का शर्मा के बहुत बड़े फैन भी हैं. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में विराट ने अनुष्का के फिल्मों में अपनी फेवरेट फिल्म का खुलासा किया.
एक इंटरव्यू में विराट ने कहा कि उन्हें करण जौहर निर्देशित फिल्म ऐ दिल है मुश्किल देखना बहुत पसंद है. उन्होंने बताया, 'मुझे करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल देखना बहुत पसंद है. इसमें अनुष्का का कैरेक्टर मेरे लिए हमेशा फेवरेट रहेगा. मैं उसे आज भी यह बात बताता हूं. कभी-कभी मैं यूट्यूब खोलकर बैठ जाता हूं, और इसमें वह सीन देखता हूं जिसमें उसे कैंसर हो जाता है और वह पूरा सीन जब रणवीर वापस आता है....वह गाना मेरे दिल में छपा हुआ है. यह कभी भी कहीं नहीं जाने वाला है'.
View this post on Instagram
11 दिसंबर को है मैरिज एनिवर्सरी
विराट और अनुष्का पिछले दिनों भूटान ट्रिप पर खूब एंजॉय करते नजर आए थे. दोनों ने वहां से कई तस्वीरें शेयर की थी. शादी के दो साल बाद आज भी दोनों की बॉन्डिंग और प्यार नए जोड़ों की तरह नजर आती है. बता दें विराट और अनुष्का की शादी 11 दिसंबर 2017 को हुई थी. दोनों ने इटली के टस्कनी में सीक्रेटली शादी की थी. कुछ दिनों बाद दोनों अपनी सेकेंड मैरिज एनिवर्सरी मनाएंगे.
वर्क फ्रंट पर अनुष्का को पिछली बार फिल्म जीरो में देखा गया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्मों से लंबा ब्रेक लिया हुआ है. फैंस को अनुष्का के सिल्वर स्क्रीन पर जल्द वापसी का बेसब्री से इंतजार है.