scorecardresearch
 

विराट ने शेयर की अनुष्का की क्यूट तस्वीर, डकफेस बनाती दिखीं एक्ट्रेस

विराट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस तस्वीर को शेयर किया और कैप्शन दिया - कैसे कोई इस क्यूट चीज के प्यार में ना पड़ जाए. अनुष्का इस तस्वीर में क्यूट डक फेस बनाते हुए दिखीं. वे ब्लैक टर्टल नेक स्वेटर में नजर आईं.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा सोर्स इंस्टाग्राम
अनुष्का शर्मा सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने कुछ समय पहले अपनी विंटर वेकेशन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. ये सेलेब्रिटी कपल अपना क्रिसमस और न्यू ईयर स्विट्जरलैंड की वादियों में बिता रहा है. इससे पहले दोनों ने भूटान ट्र‍िप की थी. उन्होंने इस ट्रिप की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. विराट ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अनुष्का डक फेस में दिख रही हैं.

विराट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस तस्वीर को शेयर किया और एक स्वीट कैप्शन दिया. अनुष्का इस तस्वीर में क्यूट डक फेस बनाते हुए दिखीं. वे ब्लैक टर्टल नेक स्वेटर में नजर आईं. बता दें कि अनुष्का और विराट के साथ ही एक्टर वरुण धवन भी अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ स्विट्जरलैंड विंटर वेकेशन के लिए पहुंचे थे. अनुष्का ने इन सभी हस्तियों के साथ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की थी. बता दें कि वरुण और अनुष्का यशराज की फिल्म सुई धागा में साथ नजर आए थे.

Advertisement

View this post on Instagram

#kingkohli 's caption for he's queen is just too cute 😍💓🙈 . @virat.kohli 🏏👑 @anushkasharma 💖🤗 . Follow @bleed.kohlism.18 Follow @bleed.kohlism.18 Follow @bleed.kohlism.18 🙌😊 . #anushkasharmakohli #viratkohli #anushkasharma #virushka #virushkaforever #virushkalove #viratanushka #love #lovecouple #couplegoals #viratianforever #indiancricketteam #cricketer #cricket #lovecricket #hardikpandya #klrahul #msdhoni #rohitsharma #bhuvneshwarkumar #manishpandey #rishabpant #shreyasiyer #jaspritbumrah #kuldeepyadav #jannatzubair #yuzichahal #katrinakaif #salmankhan

A post shared by Virat Kohli Fanpage🔥😍 (@bleed.kohlism.18) on

जीरो के बाद किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं अनुष्का

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का अपनी फिल्म जीरो के बाद से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. वे इस फिल्म में शाहरुख खान और कटरीना कैफ जैसे सितारों के साथ नजर आई थी. अनुष्का की तरह ही शाहरुख खान ने भी अपनी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है और 2020 में अनुष्का और शाहरुख के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे वही विराट कोहली हाल ही में वेस्टइंडीज के साथ 20-20 मैचों की सीरीज टीम इंडिया को जिता चुके हैं.

Advertisement
Advertisement