विराट कोहली को अक्सर अपनी लेडी लव अनुष्का शर्मा के लिए सार्वजनिक रूप से प्यार का इजहार करते देखा गया है. पत्नी अनुष्का के बर्थडे पर इस यंग क्रिकेटर ने शानदार ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. विराट ने ट्वीट में एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें वह अनुष्का का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं.
अनुष्का को इस एक्टर ने सेट पर रुलाया था, लिप सर्जरी पर हुईं ट्रोल
विराट ने ट्वीट में लिखा, मेरे प्यार हैप्पी बर्थडे, सबसे पॉजिटिव और इमानदार शख्स] जिसे मैं जानता हूं, लव यू.'
Happy B'day my love. The most positive and honest person I know. Love you ♥️ pic.twitter.com/WTepj5e4pe
— Virat Kohli (@imVkohli) May 1, 2018
इस तस्वीर में विराट अनुष्का को केक खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस खास मौके पर उनके केक टेबल को फूलों से सजाया गया है. एक फ्रेम में विराट अनुष्का का ये प्यार भरा अंदाज उनके फैन्स क्लब्स पर खूब वायरल हो रहा है.
अमेरिका में मिलता रहे शाकाहारी भोजन, अनुष्का शर्मा ने रखा खास शेफ
अनुष्का और विराट बेंगलुरू में इस बर्थडे बैश के लिए मौजूद हैं. अनुष्का 24 अप्रैल को ही विराट से मिलने अपने व्यस्त शूट से वक्त निकालकर एक हफ्ते के लिए बेंगलुरू रवाना हो गई थीं. मिड डे में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो एक हफ्ते विराट के साथ वक्त बिताने के बाद अनुष्का अपनी आने वाली फिल्म जीरो के शूटिंग शड्यूल के लिए US रवाना होंगी. अनुष्का का ये शड्यूल 1 महीने तक का बताया जा रहा है.
बर्थडे पर ये भी है अनुष्का का खास प्लान
DNA के सूत्रों के हवाले से खबर है कि अनुष्का बेघर जानवरों के लिए हमेशा से ही एक घर बनवाना चाहती थीं. बूढ़े, घायल और आवारा जानवरों के लिए अनुष्का घर बनवा रही हैं. जहां उनके रहने और खेलने की पूरी व्यवस्था होगी. तीन साल में एक्ट्रेस ने इस प्रोजेक्ट के लिए गहरी रिसर्च की है. अनुष्का शर्मा को जानवरों से खासा लगाव है. कई सालों से उनका एनिमल शेल्टर होम खोलने का सपना था. आखिरकार अब उनका ये सपना पूरा होने जा रहा है. उनके इंस्टा अकाउंट पर भी घोड़े, खरगोश और डॉग के साथ कई तस्वीरें देखने को मिलती हैं.