विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी काफी पॉपुलर है. कपल लॉकडाउन फेज में लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी शानदार बॉन्डिंग कभी तस्वीरों के जरिए तो कभी वीडियोज के जरिए सामने आती रहती है. लॉकडाउन में कपल क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 1 मई को अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उन्हें पति विराट कोहली ने विश किया है.
विराट कोहली ने वाइफ और बर्थडे गर्ल अनुष्का शर्मा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में दोनों एक दूसरे से कुछ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है. विराट ने लिखा- मेरी प्यारी तुम मेरी दुनिया में उजाला लेकर आई. और तुमने मेरे जीवन को रोज जगमगाया. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.
View this post on Instagram
You my love bring light into this world. And you light up my world everyday. I love you ❤️
सलाम ऋषि कपूर: बहुत याद आएगा वो शायर जिसने बनाया सबको प्रेम रोगी
इरफान खान की पत्नी सुतपा का इमोशनल पोस्ट, मैंने कुछ नहीं खोया, हासिल किया है
यहां दें ऋषि कपूर और इरफान खान को श्रद्धांजलि
तस्वीर में अनुष्का सफेद ड्रेस में नजर आ रही हैं वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली काली टीशर्ट में और खाखी कलर के ट्राउजर में नजर आ रहे हैं. दोनों ने इस बर्थडे सेलिब्रेशन को बेहद सादा रखा. लॉकडाउन की वजह से दोनों ने घर में इसे साधारण तरीके से मनाने पर ही जोर दिया.
अनुष्का ने ले रखा है फिल्मों से ब्रेक
वर्क फ्रंट की बात करें तो आनुष्का शर्मा लॉकडाउन के पहले से ही ब्रेक पर चल रही हैं. उनकी पिछली फिल्म जीरो थी जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उनकी ना तो कोई फिल्म रिलीज हुई है और ना फिलहाल वे किसी भी फिल्म का हिस्सा हैं. वहीं विराट कोहली की बात करें तो वे भी भी घर में हैं.