scorecardresearch
 

विराट कोहली ने IPL मैच की हालिया जीत के जश्न को अनुष्का संग सेलिब्रेट किया

हाल ही में गुजरात लॉयन्स को IPL मैच में हराने के बाद विराट कोहली ने अपनी टीम के जीत के जश्न को गर्लफ्रेंड अनुष्का संग सेलिब्रेट किया.

Advertisement
X

Advertisement

विराट कोहली और अनुष्का ने लंबे समय से एक दूसरे से दूरी बनाई है, अब यह खबर पुरानी हो चुकी है क्योंकि हाल ही में यह जोड़ी एक साथ देखी गई है. दरअसल हाल ही में अनुष्का ने विराट संग IPL मैच में उनकी गुजरात लॉयन्स पर जीत को सेलिब्रेट किया है.

अनुष्का और विराट ने इस जीत को डिनर डेट के जरिए सेलिब्रेट किया. बंगलुरु के एक जैपनीज रेस्त्रां में अनुष्का और विराट की इस डिनर डेट की तस्वीरें इस जोड़ी के इंस्टाग्राम पर फैन क्लब अकांउट पर पोस्ट की गई हैं. इस तस्वीर में रेस्त्रां के शेफ और स्टाफ ने विराट और अनुष्का संग नजर आ रहे हैं.

तस्वीर में अनुष्का और विराट एक दूसरे के साथ बेहद खुश भी दिखाई दे रहे हैं. खैर इस कपल के लिए उनके फैन्स भी यही दुआ करते हैं कि यह जोड़ी हमेशा इसी तरह एक साथ मुस्कुराती रहे.

Advertisement
Advertisement