अनुष्का शर्मा का समय फिलहाल बहुत अच्छा चल रहा है. एक ओर उनकी फिल्म 'सुल्तान' रिलीज होने वाली है, वहीं विराट के साथ पैच अप के बाद वो उनके साथ अच्छा टाइम बिता रही हैं. हाल ही में दोनों को 'सुल्तान' की स्पेशल स्क्रीनिंग में साथ देखा गया.
बता दें कि अनुष्का ने अपनी टीम से 'सुल्तान' की
स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित करने के लिए कहा था. सोमवार
रात को अनुष्का की मम्मी, पापा, भाई और उनके बॉयफ्रेंड
विराट ने फिल्म का लुत्फ उठाया.
क्या बॉक्स ऑफिस पर 'बजरंगी भाईजान' को पछाड़ पाएगी 'सुल्तान'...
खबरें ये भी आ रही थीं कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी एक स्क्रीनिंग रखी जाएगी. लेकिन लगता है कि विराट टीम के साथ मूवी देखने का इंतजार नहीं कर पाए और उनको 'धोखा' देकर उन्होंने अनुष्का के साथ यह फिल्म देखी.
ले सकते हैं साथ रहने का फैसला...
बताया जा रहा है कि विराट को ये फिल्म बहुत पसंद आई
है और वह इसकी बहुत तारीफ भी कर रहे हैं.
वैसे इसी के साथ यह ग्लैमरस कपल एक बड़ा फैसला और
ले सकता है. खबरों की मानें तो ये दोनों जल्द ही लिव-इन
रिलेशन में आ सकते हैं. विराट ने हाल ही में मुंबई के वर्ली
में 34 करोड़ का फ्लैट खरीदा है और ये दोनों यहीं रहने की
प्लानिंग कर रहे हैं.