scorecardresearch
 

वीरेंद्र सहवाग ने देखी अमित साध की अवरोध, तारीफ में कही ये बात

वीरेंद्र सहवाग ने अवरोध की तारीफ की है. सोशल मीडिया पर वीरेंद्र ने एक वीडियो शेयर किया है. वीरेंद्र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- उरी सर्जिकल स्ट्राइक की कभी ना देखी गई बेहतरीन कहानी- अवरोध.

Advertisement
X
अवरोध का पोस्टर
अवरोध का पोस्टर

Advertisement

अमित साध की वेब सीरीज अवरोध रिलीज हो गई है. इस वेब सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इसकी तारीफ की है. सोशल मीडिया पर वीरेंद्र ने एक वीडियो शेयर किया है. अमित साध ने वीरेंद्र सहवाग को शुक्रिया अदा किया है.

वीरेंद्र सहवाग ने की अवरोध की तारीफ

वीरेंद्र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- उरी सर्जिकल स्ट्राइक की कभी ना देखी गई बेहतरीन कहानी- अवरोध. ये आपको देशभक्ति से सराबोर कर देगी. जरूर जरूर देखिएगा.

वीडियो में वीरेंद्र कह रहे हैं- अपने देश के लिए जीतना ऐसी खास चीज है जिसे शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता. पर एक चीज हमेशा मेरे रोंगटे खड़े कर देती है और वो है हमारे जवानों की बहादुरी. वो हैं तो हम हैं. हाल ही में मैंने सोनी लिव एप पर एक शो देखा, जिसका नाम है अवरोध. मुझे वो बहुत गजब का लगा. ये सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी कहानी है. हमारी आर्मी की प्लानिंग और कड़ी मेहनत को बहुत शानदार तरीके से दिखाया गया है. बहुत गजब का शो है. कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया है. मुझे देख कर बहुत गर्व महसूस हुआ. आप भी देखिए.

Advertisement

इमोशनल हुए नागिन 4 के डायरेक्टर और निया शर्मा, वीडियो वायरल

दीप‍िका-सैफ की 'लव आज कल' के 11 साल पूरे, एक्ट्रेस ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

इस पर रिप्लाई करते हुए अमित साध ने लिखा- मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं भाई जी. आपकी तारीफ मेरे लिए सबकुछ है. अवरोध में अमित साध लीड रोल में हैं. राज आचार्य ने इसे डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement