scorecardresearch
 

फिल्म फाइंडिंग फैनी से सेंसर बोर्ड ने हटाया वर्जिनिटी' डायलॉग

सेंसर बोर्ड को 'वर्जिनिटी' शब्द से ऐतराज है. इसलिए फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' के एक डायलॉग को हटाना पड़ा. फिल्म के एक सीन में दीपिका ने अर्जुन से कहा, 'मैं वर्जिन हूं'. फिल्म डायरेक्टर होमी अदाजानिया को ना चाहते हुए भी इसे हटाना पड़ा है.

Advertisement
X
फाइंडिंग फैनी फिल्‍म का एक सीन
फाइंडिंग फैनी फिल्‍म का एक सीन

सेंसर बोर्ड को 'वर्जिनिटी' शब्द से ऐतराज है, इसलिए फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' के एक डायलॉग को हटाना पड़ा. फिल्म के एक सीन में दीपिका ने अर्जुन से कहा, 'मैं वर्जिन हूं'. फिल्म डायरेक्टर होमी अदाजानिया को ना चाहते हुए भी इसे हटाना पड़ा है.
देखिए: फाइंडिंग फैनी का गाना 'शेक योर बूटिया'...

Advertisement

ऐसा नहीं है कि किसी बॉलीवुड फिल्म में 'वर्जिन' शब्द का इस्तेमाल पहली बार किया गया हो. फिल्म 'दिल से' में प्रीति जिंटा ने शाहरुख खान से पूछा था कि वह वर्जिन हैं कि नहीं. लेकिन अब सेंसर बोर्ड को 'फाइंडिंग फैनी' के डायलॉग में इस शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति क्यों है, ये साफ नहीं है.

सेंसर बोर्ड को उस दृश्य से भी परेशानी थी जिसमें पंकज कपूर डिंपल कपाडिया की स्कर्ट को घूरकर देखते हैं. हालांकि फिल्ममेकरों ने इस सीन पर कैंची नहीं चलने दी.
पढ़ें: रिलीज से दो हफ्ते पहले देख सकेंगे 'फाइंडिंग फैनी' का प्रीमियर

फिल्म अंग्रेजी और हिंदी में रिलीज होगी. अंग्रेजी संस्करण को U/A सर्टिफिकेट मिल चुका है. फिल्म के हिंदी अनुवाद को मंजूरी मिलनी अभी बाकी है. 25 अगस्त को ही फिल्म का प्रीमियर होना था, लेकिन सेंसर बोर्ड के सीईओ की गिरफ्तारी के चलते इसे टाल दिया गया. अब 1 सितंबर को फिल्म का प्रीमियर होगा. 12 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में उतरेगी.
पढ़ें:फाइंडिंग फैनी का इंटरनेशनल वर्जन भी होगा रिलीज

Advertisement
Advertisement