scorecardresearch
 

'बाहुबली 2' में अजय घोष खूंखार डाकू के किरदार में आएंगे नजर

फिल्म 'विसारणाय' में दमदार किरदार में नजर आए एक्टर अजय घोष डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' में खूंखार डाकू के किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
X
अजय घोष
अजय घोष

Advertisement

मिल थ्रिलर 'विसारणाय' में अपनी दमदार खलनायकी से दर्शकों को ही नहीं, आलोचकों को भी प्रभावित कर चुके एक्टर अजय घोष 'बाहुबली- द कन्क्लूजन' में एक खूंखार डाकू की भूमिका में नजर आएंगे.

अजय ने अपने इस किरदार के बारे में बात करते हुए बताया, 'मैं डाकू बंदीपोटू वीरैया की भूमिका निभाऊंगा. मैं इसके लिए पिछले महीने केरल में पांच दिन शूटिंग कर चुका हूं. अपने किरदार के लिए बाकी शूटिंग मैं मार्च में शुरू करूंगा.' उन्होंने कहा, 'यह एक मजेदार किरदार है. मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि दर्शक इसे कैसे लेते हैं.'

पिछले हफ्ते रिलीज हुई 'विसारणय' में निभाए अपने नेगेटिव किरदार के लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिल रही है. उन्होंने कहा, 'हालांकि यह एक नकारात्मक किरदार है, लेकिन लोगों ने इसे दिल से स्वीकार किया है. मैं जब अपने निर्देशक के साथ फिल्म का पहला शो देख कर बाहर निकला तब मुझे डर था कि सभी लोग मुझसे नफरत करेंगे, लेकिन इसका बिल्कुल उल्टा हुआ. मुझे खुशी है कि उन्हें यह पसंद आया.'

Advertisement

'विसारणय' कुछ हद तमिल उपन्यास 'लॉक अप' पर बेस्ड इस फिल्म में पुलिस के अत्याचारों का विषय उठाया गया है. फिल्म में दिनेश मुरुगादॉस, समुथिरकनी और किशोर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement