scorecardresearch
 

बिग बॉस: विशाल आदित्य सिंह ने की छीना-झपटी, सिद्धार्थ ने किया शेफाली जरीवाला को रेस्क्यू

सीजन 13 में लड़ाईयां और एग्रेशन चरम पर है. हर टास्क एग्रेशन की वजह से रद्द हो रहा है. इस हफ्ते के कैप्टेंसी टास्क में भी लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला जारी रहने वाला है.

Advertisement
X
बिग बॉस हाउस का एक सीन
बिग बॉस हाउस का एक सीन

Advertisement

बिग बॉस 13 की टीआरपी हाई चल रही है. शो में लगातार आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स इसे एंटरटेनिंग बनाए हुए हैं. सीजन 13 में लड़ाईयां और एग्रेशन चरम पर है. हर टास्क एग्रेशन की वजह से रद्द हो रहा है. इस हफ्ते के कैप्टेंसी टास्क में भी लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला जारी रहने वाला है.

सिद्धार्थ-विशाल में ठनी, फिर से होगा हंगामा

प्रोमो वीडियो में कैप्टेंसी टास्क के दौरान विशाल आदित्य सिंह और शेफाली जरीवाला के बीच छीना - झपटी हो रही है. शेफाली और विशाल इस दौरान काफी काफी एग्रेसिव होते हैं. इस दौरान शेफाली के बचाव में सिद्धार्थ आते हैं और विशाल को खरी खोटी सुनाते हैं. दोनों के बीच जमकर लड़ाई होती है. सिद्धार्थ शुक्ला ने विशाल को चोर भी बताया.

असीम-सिद्धार्थ के बीच भी हुई लड़ाई

इसी टास्क के दौरान असीम और सिद्धार्थ के बीच भी लड़ाई देखने को मिलेगी. असीम एक बार फिर सिद्धार्थ के पिता को लड़ाई में घसीटेंगे. मालूम हो, असीम और सिद्धार्थ पहले अच्छे दोस्त थे. लेकिन अब दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं. असीम रश्मि के साथ मिलकर सिद्धार्थ के खिलाफ षड्यंत्र रचते हुए दिखते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Tomorrow's precap ! Sorry we couldn't record the earlier part of the video ! Apologies 🙏 . . Follow @biggbossjassos For more updates & videos . . BIGG BOSS 13 - everyday 10:30 pm ! On weekends - 9 pm ! . #arshikhan #shoaibibrahim #vikasgupta #mtv #trending #katrinakaif #tiktok #hinakhan #priyanksharma #dipikakakar #kkk9 #jasminbhasin #zainimam #karanpatel #SalmanKhan #rohitshetty #adityanarayan #nachbaliye #devoleenabhattacharjee #khatronkekhiladi #bhartisingh #tiktokindia #naagin #khatronkekhiladi10

A post shared by BIGG BOSS JASSOS 🕵️‍♂️👁️ (@biggbossjassos) on

कौन-कौन घरवाले हैं नॉमिनेट?

टास्क में रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा भी भिडे़ंगे. दोनों के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. इस हफ्ते रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा दोनों ही नॉमिनेटेड हैं. इन दोनों के अलावा शेफाली बग्गा, मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह, शेफाली जरीवाला, शेफाली बग्गा भी बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं.

Advertisement
Advertisement