बिग बॉस 13 में लड़ाई-झगड़ों के बीच शहनाज गिल दशर्कों को एंटरटेनमेंट का डोज देती रहती हैं. अपकमिंग एपिसोड में जेल में बंद विशाल आदित्य सिंह के साथ शहनाज गिल की क्यूट फ्लर्टिंग देखने को मिलेगी. शहनाज और विशाल आइकॉनिक कैरेक्टर देव और पारो को घर में रीक्रिएट करेंगे.
देव-पारो बने विशाल-शहनाज
जेल में कैद विशाल से शहनाज गिल पूछती हैं- देव क्या मैं तुम्हारे साथ प्यार कर सकती हूं. ये तूने क्या हालत कर ली है देव. तभी माहिरा कहती हैं कि वो ये क्लोज सिद्धार्थ को दिखाएंगी. विशाल पारो बनीं शहनाज से कहते हैं कि मैंने तेरे चक्कर में सिद्धार्थ की पीठ में छुरा मारा है. विशाल और शहनाज के इस मस्ती भरे रोमांस पर सभी घरवाले ठहाके मारकर हंस रहे हैं.
#ShehnaazGill aur @vishalsingh713 aaj bann gaye hai Dev aur Paro ki jodi!
Watch them tonight at 10:30 PM.
Anytime on @justvoot @Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/QGZ2tPEvCK
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 13, 2019Advertisement
सिद्धार्थ के सीक्रेट रूम में जाने के बाद से शहनाज बुझी बुझी सी थीं. कई दिनों बाद दर्शकों को शहनाज गिल का एंटरटेनिंग मूड देखने को मिलने वाला है. मालूम हो इस हफ्ते की शुरुआत में तबीयत बिगड़ने के बाद सिद्धार्थ को बिग बॉस हाउस से बाहर भेजा गया. सिद्धार्थ को सीक्रेट रूम में रखा गया. हालांकि अभी वे अस्पताल में हैं.
रश्मि संग विशाल का जबरदस्त झगड़ा
बिग बॉस कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह इन दिनों घरवालों का टारगेट बने हुए हैं. पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई की विशाल संग लड़ाई चर्चा में बनी हुई है. अपकमिंग एपिसोड में रश्मि विशाल की उनके और सिद्धार्थ के रोमांटिक वीडियो पर घटिया कमेंट करने पर क्लास लगाएंगी. इस दौरान रश्मि विशाल पर जोर-जोर से चिल्लाती दिखेंगी.