लगभग 20 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम करने वाली विशाल भारद्वाज और गुलजार
की जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है. फिल्म 'दृश्यम' के गानों पर दोनों साथ
ने काम किया है. दोनो इसके पहले गई हिट गाने साथ दे चुके हैं.
'दृश्यम' एक थ्रिलर फिल्म है जिसे निशिकांत कामत डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के हिसाब से म्यूजिक के लिए दोनो की जोड़ी ने मिलकर काम किया है. फिल्म का सॉन्ग 'कार्बन कॉपी' काफी पॉपुलर हो रहा है.
गौरतलब है कि फिल्म 'कमीने ' का टाइटल सॉन्ग, 'ओमकारा ' का 'नैना ठग लेंगे ' और 'इश्किया' का 'दिल तो बच्चा है जी' जैसे बेहद पॉपुलर और सुपरहिट गाने इसी जोड़ी की देन हैं.