scorecardresearch
 

तलवार मामले में बॉलीवुड बोला- फैसला आया, पर सवाल अभी भी बाकी

आरुषि केस में तलवार दंपती को बरी किया गया है. जानें बॉलीवुड की किस सेलेब्रिटी ने क्या कहा?

Advertisement
X
तलवार दंपती
तलवार दंपती

Advertisement

आरुषि और हेमराज मर्डर केस में आरोपी राजेश और नुपुर तलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है. इस केस पर बॉलीवुड में भी फिल्में बनीं. चर्चित फिल्म तलवार की स्क्रिप्ट लिखने वाले डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने अपनी प्रतिक्र‍िया देते हुए लिखा, न्याय में देरी का मतलब न्याय से इंकार नहीं है. बरी किए जाने की खबर सुनने के बाद खुश और मुक्त महसूस कर रहा हूं.'

इस मामले में विशाल भारद्वाज के अलावा कबीर बेदी, दीया मिर्जा, शेखर कपूर, विक्रम भट्ट, अतुल कास्बेकर ने अपनी प्रतिक्र‍िया दी. विक्रम भट्ट ने लिखा है, फैसला आश्चर्य पैदा करने वाला नहीं है. तलवार के लिए खुश, लेकिन सवाल अभी बाकी है.

बीते सालों के दौरान पूरे देश को सदमे में डाल देने वाले इस मसले को लेकर बॉलीवुड में फिल्में भी बनी हैं. ताजा फैसला इस घटना के नौ साल बाद आया है. इस दौरान फिल्ममेकर्स अपने तरीके से इस पूरे मामले की पड़ताल करने में पीछे नहीं रहे. इनमें सबसे मशहूर रहीं दो फिल्में. तलवार नाम से बनी एक फिल्म आई थी साल 2015 के अक्टूबर में. दूसरी फिल्म थी रहस्य, जो जनवरी 2015 में रिलीज हुई थी.

Advertisement

बता दें कि विशेष सीबीआई अदालत ने आरुषि और हेमराज की हत्या के मामले में तलवार दंपति को 26 नवंबर, 2013 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. अदालत ने कहा कि परिस्थितियों और रिकार्ड में दर्ज साक्ष्यों के मुताबिक तलवार दंपति को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. इस तरह से उसने तलवार दंपति को सीबीआई अदालत द्वारा सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा को रद्द कर दिया.

आरुषि मर्डर : जब तलवार दंपति ने फिल्म बनाने वाले पर किया था केस

तलवार दंपति की अपील स्वीकार करते हुए अदालत ने कहा कि न तो परिस्थितियों और न ही रिकार्ड में दर्ज साक्ष्यों से आरुषि और हेमराज की हत्या में तलवार दंपति के शामिल होने की बात साबित हो रही है. अदालत ने कहा कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य के अभाव में यह एक ऐसा दुरुस्त मामला है जहां अपीलकर्ता को संदेह का लाभ दिया जा सकता है.

अदालत ने इस तरह से दोनों अपीलकर्ताओं को संदेह का लाभ देते हुए विशेष सीबीआई अदालत का 26 नवंबर, 2013 का फैसला निरस्त कर दिया. अदालत ने तलवार दंपति की अपील स्वीकार करते हुए उन्हें तत्काल रिहा करने का निर्देश दिया. शुक्रवार को तलवार दंपति की जेल से रिहाई हो जाएगी. तलवार दंपति इस समय गाजियाबाद के डासना जेल में सजा काट रहे हैं.

Advertisement
Advertisement