scorecardresearch
 

विशाल भारद्वाज भी लाएंगे वेब सीरीज, इस चर्चित नॉवल पर होगी बेस्ड

जल्द ही विशाल भारद्वाज वेब सीरीज बनाने वाले फिल्मकारों में शामिल हो जाएंगे. वे एक पॉपुलर उपन्यास पर वेब सीरीज बनाएंगे.

Advertisement
X
विशाल भारद्वाज
विशाल भारद्वाज

Advertisement

फिल्मों के बाद अब सभी नामी डायरेक्टर वेब सीरीज में हाथ आजमा रहे हैं. अनुराग कश्यप से लेकर विक्रम भट्ट तक इस नए जोनर से जुड़े हैं. अब मकबूल और हैदर जैसी फिल्में बनाने वाले विशाल भारद्वाज भी अपनी वेब सीरीज लाने जा रहे हैं.

विशाल भारद्वाज ने घोषणा की है कि वे सलमान रुश्दी के चर्चित उपन्यास मिडनाइट्स चिल्ड्रन पर वेब सीरीज बनाएंगे. ये उपन्यास 1981 में रिलीज हुआ था, इसने बुकर प्राइज सहित कई अवॉर्ड जीते हैं.

स्टेट लेवल पर खेल चुके इस नामी डायरेक्टर को छोड़ना पड़ा था क्रिकेट

विशाल भारद्वाज ने कहा-" साहित्य के एक महान काम को आसानी से लाखों लोगों तक पहुंचाने वाले माध्यम में बदलना अविश्वसनीय है. मिडनाइट्स चिल्ड्रन के लिए नेटफ्लिक्स से करार करके काफी खुश हूं." बता दें कि कि ये नॉवल सलीम सिनाई नाम के शख्स की कहानी है, जो 15 अगस्त 1947 यानी भारत की आजादी की आधी रात को पैदा हुआ था.

Advertisement

सलमान रुश्दी के इस नॉवल पर इंडो कैनेडियन फिल्ममेकर दीपा मेहता भी फिल्म बना चुकी हैं. हालांकि, फिल्म उतनी सफल नहीं रही, जितनी अपेक्षा थी. अब विशाल भारद्वाज का इस कहानी को लेकर वेब सीरीज में किया ट्रीटमेंट देखने लायक होगा.

Advertisement
Advertisement