फेमस म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलनी ने अपने सिर मुसीबत मोल ले ली है. इंडियन आइडल 11 के जज विशाल डडलानी, अपने राजनीतिक विचार और राय को सोशल मीडिया पर खुलकर जाहिर करने के लिए जाना जाता है. हालांकि उनके एक ट्वीट के चलते लोग नाराज हो गए हैं.
विशाल डडलानी ने भारत के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के बारे में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने गोगोई की आलोचना की है. इस ट्वीट के लोगों की नजर में आने के बाद ट्विटर पर बवाल मच गया है. जस्टिस रंजन गोगोई, 17 नवंबर को रिटायर हुए हैं. विशाल के ट्वीट पर लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं और उन्हें खूब खरी-खोटी भी सुना रहे हैं.
इसके अलावा लोग विशाल डडलानी को इंडियन आइडल 11 की जज की कुर्सी से हटाने की मांग भी कर रहे हैं. लोगों ने अपने ट्वीट्स में ये भी कहा कि उन्हें टीवी पर नहीं आना चाहिए. लोगों ने ट्विटर पर #SackDadlaniFromIndianIdol चलाया और कहा कि जब तक विशाल, इंडियन आइडल से बाहर नहीं निकलते तब तक वो इस शो को नहीं देखेंगे.
This is very shameful.He is the CJI of India .If someone disrespecting him means he is disrespecting the Indian constitution.And this fellow Vishal has proved to be terrible offender many times. #SackDadlaniFromIndianIdol
— Itishree Bishwal (@ibishwal) November 21, 2019
This is very shameful.He is the CJI of India .If someone disrespecting him means he is disrespecting the Indian constitution.And this fellow Vishal has proved to be terrible offender many times. #SackDadlaniFromIndianIdol
— Itishree Bishwal (@ibishwal) November 21, 2019
SHAMEFUL Tweet by Vishal Dadlani against Former CJI Gogoi.
बता दें कि सिंगर सोना मोहपात्रा ने कुछ समय पहले विशाल डडलनी को अनु मलिक के खिलाफ कुछ ना बोलने के लिए झाड़ लगाई थी.