‘कमीने’ के बाद शाहिद कपूर को ‘हैदर’ बनानेवाले विशाल भारद्वाज जल्द ही शाहिद को लेकर ‘कमीने’ के सीक्वल पर काम शुरू करने वाले हैं. यह बात विशाल ने अभी आधिकारिक रूप से भले ही ना कही हो लेकिन अपने एक इंटरव्यू में वह इशारा कर चुके हैं. विशाल ने कहा, 'अब समय आ गया है कि राइटर के साथ बैठ कर मैं कमीने के सीक्वल की पटकथा लिखनी शुरू कर दूं और जल्द ही मैं इस पर काम शुरू करनेवाला हूं.’
बताया जाता है कि ‘कमीने’ के सीक्वल के लिए खुद शाहिद कपूर काफी उत्साहित हैं और इसके लिए विशाल से खुद शाहिद ने सिफारिश की है. ‘कमीने’ के बाद ‘हैदर’ में शाहिद की परफॉर्मेंस से खुश विशाल का मानना है कि युवा कलाकारों में एकमात्र शाहिद कपूर हैं जिनमें पंकज कपूर और नसीरुद्दीन शाह जैसे बेहतरीन कलाकारों की काबिलियत है. सिर्फ यही नहीं ‘हैदर’ के अंतिम हिस्से की शूटिंग के दौरान शाहिद ने यह बात साबित भी कर दी.
विशाल कहते हैं, ‘’फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में जब हैदर पागल हो जाता है और अपने आप से बातें करने लगता है उसमें शाहिद को छह पेज का मोनोलॉग पेश करते देख जेहन में पंकज कपूर और नसीरुद्दीन शाह की यादें ताज़ा हो गईं. सच, उस सीन में शाहिद की एक्टिंग पंकज कपूर जैसी और आवाज नसीरुद्दीन शाह जैसी थी.’ हैदर 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.