कमल हासन की फिल्म विश्वरूप-2 में सेंसर बोर्ड ने कई शब्दों को म्यूट कर दिया है. फिल्म में हिंदी वर्जन में कुल 14 कट लगाए गए हैं. इसके अलावा एक डायलॉग को बदला भी गया है. फिल्म से इंटीमेट सीन्स को कम किया गया है या पूरी तरह हटा दिया गया है. इतना ही नहीं फिल्म को विवादों से बचाने के लिए इसके शुरू में एक डिसक्लेमर डाला गया है जो बताता है कि फिल्म पूरी तरह फिक्शन है.
बात करें यदि फिल्म के तमिल वर्जन की तो रीजनल बोर्ड ने फिल्म से बास्टर्ड, बाबू, पाकिस्तान, साउथ ब्लॉक, भारत माता और अल्लाह जैसे शब्दों को म्यूट कर दिया है. अब सवाल यह उठता है कि क्या वाकई रीजनल सेंसरशिप की जरूरत है जब सेंसर बोर्ड पहले ही फिल्म से जरूरत के मुताबिक चीजें हटा या बदल रहा है.
कमल हासन अब नहीं करेंगे एक्टिंग, पॉलिटिक्स पर देंगे ध्यान
गौरतलब है कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर कमल हासन ने यह खुलासा किया कि वह एक्टिंग छोड़ रहे हैं. फिल्म विश्वरूप-2 में लीड रोल प्ले कर रहे कमल हासन ने कहा कि वह एक्टिंग और पॉलिटिक्स साथ में नहीं कर सकते. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि वह अपने देश और अपने राज्य को कुछ लौटाएं.