बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने एक ब्यूटी ब्रांड के लिए नेत्रहीन फोटोग्राफर भावेश पटेल के साथ फोटोशूट किया है. भावेश ने यह फोटोशूट लक्स के लिए किया है. फोटोशूट का एक वीडियो बुधवार को एक वीडियो-शेयरिंग वेबसाइट पर लॉन्च किया गया.
इस वीडियो का नाम 'परफ्यूम पोट्रेट्स' है. वीडियो में दिख रहा है कि नेत्रहीन फोटोग्राफर भावेश, कटरीना की तस्वीरों को अपने हाथों से महसूस कर रहे हैं. भावेश ने एक बयान में कहा, 'मैंने उनकी हर तस्वीर उस महक से ली, जो मेरे दिमाग में बसी है.' फोटोग्राफर भावेश जन्म से नेत्रहीन हैं. सूत्रों की माने तो भावेश को इस फोटोशूट के लिए इंडस्ट्री के मानकों के अनुसार फीस अदा की गई है. दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी नेत्रहीन फोटोग्राफर से इस तरह का कमर्शियल फोटोशूट करवाया गया है. इस फोटोशूट को भावेश और कटरीना ने बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया हैं.
देखें इस शूट की behind the scenes video: