scorecardresearch
 

कटरीना को कैमरे में कैद किया नेत्रहीन फोटोग्राफर भावेश ने

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कटरीना कैफ ने एक ब्यूटी ब्रांड के लिए नेत्रहीन फोटोग्राफर भावेश पटेल के साथ फोटोशूट किया है. भावेश ने यह फोटोशूट लक्स के लिए किया है. फोटोशूट का एक वीडियो बुधवार को एक वीडियो-शेयरिंग वेबसाइट पर लॉन्‍च किया गया.

Advertisement
X
Katrina kaif
Katrina kaif

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कटरीना कैफ ने एक ब्यूटी ब्रांड के लिए नेत्रहीन फोटोग्राफर भावेश पटेल के साथ फोटोशूट किया है. भावेश ने यह फोटोशूट लक्स के लिए किया है. फोटोशूट का एक वीडियो बुधवार को एक वीडियो-शेयरिंग वेबसाइट पर लॉन्‍च किया गया.

Advertisement

इस वीडियो का नाम 'परफ्यूम पोट्रेट्स' है. वीडियो में दिख रहा है कि नेत्रहीन फोटोग्राफर भावेश, कटरीना की तस्वीरों को अपने हाथों से महसूस कर रहे हैं. भावेश ने एक बयान में कहा, 'मैंने उनकी हर तस्वीर उस महक से ली, जो मेरे दिमाग में बसी है.' फोटोग्राफर भावेश जन्म से नेत्रहीन हैं. सूत्रों की माने तो भावेश को इस फोटोशूट के लिए इंडस्‍ट्री के मानकों के अनुसार फीस अदा की गई है. दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी नेत्रहीन फोटोग्राफर से इस तरह का कमर्शियल फोटोशूट करवाया गया है. इस फोटोशूट को भावेश और कटरीना ने बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया हैं.

देखें इस शूट की behind the scenes video:

Advertisement
Advertisement