फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक 'लंबा मेल' लिखकर राजनीति पर आधारित अपनी व्यंग्य फिल्म 'बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम' देखने के लिए किया है. अग्निहोत्री ने यह जानकारी ट्विटर पर शेयर की.
अग्निहोत्री ने ट्वीट में लिखा, '20 मिनट में लिखे गए लंबे मेल में अरविंद केजरीवाल को 'बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम' फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया.'
Writing a mail 'from the heart' to @ArvindKejriwal in anticipation that he will be fair. https://t.co/3N54nBt7ZI
— Vivek Agnihotri (@vivekagnihotri) April 27, 2016
'बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम' अग्निहोत्री के अपने जीवन से प्रेरित फिल्म है. इसमें एक बिजनेस स्कूल में भ्रष्टाचार और माओवाद के मुद्दे को प्रदर्शित किया गया है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में माही गिल, आंचल द्विवेदी, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, अरुणोदय सिंह और विवेक वासवानी हैं. यह फिल्म 13 मई को रिलीज होगी.