scorecardresearch
 

लाल बहादुर शास्त्री की मौत पर बनी फिल्म के बारे में बोले विवेक, 'मुझे धमकियों भरे कॉल आ रहे हैं'

विवेक ने कहा कि 'मुझे स्क्रीनिंग को रोकने के लिए कॉल्स आ रहे हैं. मुझे धमकी भरे कॉल्स भी आ रहे हैं. हमने इस फिल्म के लिए पिछले दो सालों में काफी रिसर्च की है और हमने कई आरटीआई भी फाइल किए हैं.

Advertisement
X
विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री

Advertisement

विवेक ओबरॉय की विवादित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के बाद अब विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' की रिलीज पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोतों ने फिल्म की रिलीज के खिलाफ निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा है. शास्त्री जी के पोते कांग्रेस से जुड़े हैं. इस फिल्म के खिलाफ कांग्रेस ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और सेंसर बोर्ड को भी ख़त लिखकर शिकायत की गई है. इस लीगल नोटिस से फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री काफी निराश हैं.

उन्होंने हाल ही में इंडिया टुडे से बातचीत में बताया 'हम चाहते हैं कि इस फिल्म के बाद एक जांच बिठाई जाए और पूरी दुनिया को ये पता चले कि आखिर शास्त्री जी को हुआ क्या था और उन्हें किसने मारा था और आखिर हमारे पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या का कारण क्या था.'

Advertisement

विवेक ने ये भी कहा कि शास्त्री जी ने एक बेहद महत्वपूर्ण ट्रीटी पर साइन किए थे और इसके तुरंत बाद उनका निधन हो गया था और ये फिल्म उन्हीं की रहस्यमयी मौत पर आधारित है. उन्होंने कहा कि 'मुझे स्क्रीनिंग को रोकने के लिए कॉल्स आ रहे हैं. मुझे धमकी भरे कॉल्स भी आ रहे हैं. हमने इस फिल्म के लिए पिछले दो सालों में काफी रिसर्च की है और हमने कई आरटीआई भी फाइल किए हैं. हमने सभी जानकारियों को जुटाने के बाद इस फिल्म को पूरी तरह से फैक्ट्स बेस्ड फिल्म बनाया है.'

View this post on Instagram

A man who believes in common sense and is stuck between rationality and hate. #GangaramJha Trailer out on 25.03.19 @mithun_chakraborty @naseerudinshah @shwetabasuprasad11 @mandirabedi @pathakvinay #PallaviJoshi #RajeshSharma @pankajtripathi__ #PrakashBelawadi @ankurratheeofficial @prashanttguptha @zeestudiosoffical @vivekagnihotri @spcinecorp #TheTashkentFiles #WhoKilledShastri #LalBahadurShastri

A post shared by The Tashkent Files (@tashkentmovie) on

View this post on Instagram

#PKRNatrajan, a mastermind who believes politics is the only solution for all the evils. Trailer out on Monday. RSVP: LINK IN BIO! @mithun_chakraborty @naseerudinshah @shwetabasuprasad11 @mandirabedi @pathakvinay #PallaviJoshi #RajeshSharma @pankajtripathi__ #PrakashBelawadi @ankurratheeofficial @prashanttguptha @zeestudiosoffical @vivekagnihotri @spcinecorp #TheTashkentFiles #WhoKilledShastri #LalBahadurShastri

A post shared by The Tashkent Files (@tashkentmovie) on

Advertisement

View this post on Instagram

#JusticeKurianAbraham, a retired supreme court judge still fighting to stay relevant in present time. Trailer out on Monday. RSVP: LINK IN BIO! @mithun_chakraborty @naseerudinshah @shwetabasuprasad11 @mandirabedi @pathakvinay #PallaviJoshi #RajeshSharma @pankajtripathi__ #PrakashBelawadi @ankurratheeofficial @prashanttguptha @zeestudiosoffical @vivekagnihotri @spcinecorp #TheTashkentFiles #WhoKilledShastri #LalBahadurShastri

A post shared by The Tashkent Files (@tashkentmovie) on

विवेक अग्रिहोत्री ने कहा कि 'कई इंटरनेशनल एजेंसियों ने शास्त्री जी की मौत पर सवाल उठाए हैं लेकिन उनसे जुड़े किसी भी सवाल के जवाब को नहीं दिया गया है. वे हमारे देश के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्रियों में से एक थे और उनके निधन को 53 साल हो चुके हैं और आज तक भी उनकी मौत एक रहस्य बना हुआ है. उनकी पत्नी हमेशा सरकारी अधिकारियों से उनकी मौत से जुड़े दस्तावेज़ों और पोस्टमॉर्ट्म रिपोर्ट्स की मांग करती रही है लेकिन उन्हें कुछ भी प्रदान नहीं किया गया है.'

हाल ही में इलेक्शन कमीशन ने विवेक ओबरॉय की फिल्म 'पीएम मोदी' की रिलीज पर रोक लगाई थी. फिल्म की रिलीज़ यानि 11 अप्रैल से महज दो दिनों पहले आए इस फैसले से पल्लवी जोशी काफी निराश दिखीं. पल्लवी जोशी ने कहा, 'सीबीएफसी एक सवैंधानिक संस्था है. वो फिल्मों को सर्टिफाई करती हैं. उनके अपने कायदे कानून हैं. अगर उन्होंने फिल्म को पास कर दिया है तो इस बारे में बात करने का मतलब ही नहीं है. फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले कैसे फिल्म को बैन करने से रोका जा सकता है? लेकिन ये भी सच है कि इलेक्शन कमीशन भी एक महत्वपूर्ण संस्था है और उनके पास फैसला लेने का हक है लेकिन एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं इस प्रतिबंध से नाखुश हूं. अगर उन्हें फिल्म को चुनाव के समय पर बैन करना ही था तो उन्हें ये काफी पहले करना चाहिए था.'

Advertisement
Advertisement