scorecardresearch
 

छोटे बच्चन से तारीफ पाकर विवेक गदगद

बडे़ परदे के सबसे बड़बोले अभिनेता कहे जाने वाले विवेक ओबेराय फिर से बच्चन कथा बांचने को तैयार हैं.

Advertisement
X

बडे़ परदे के सबसे बड़बोले अभिनेता कहे जाने वाले विवेक ओबेराय फिर से बच्चन कथा बांचने को तैयार हैं.

Advertisement

हुआ यह कि रामगोपाल वर्मा ने अपनी ताजा फिल्म रक्त चरित्र के कुछ हिस्से अभिषेक बच्चन को दिखाए. और छोटे बच्चन ने ट्विटर पर फिल्म की तारीफ करके विवेक को ऐसा मौका दे दिया जिसे चूकने की गलती वे कभी नहीं कर सकते.

नतीजतन, उन्होंने अपने दोस्तों को यह बात बड़ी शान से बताई कि कैसे अभिषेक फिल्म में उनकी ऐक्टिंग देखकर गदगद हो गए जबकि अभिषेक ने कुछ नहीं कहा. किसी ने सही कहा कि अगर खुदा न खास्ता रामू ने यही काम ऐश्वर्य राय के साथ (हालांकि वे शायद ही इसके लिए राजी होतीं) किया होता, तो विवेक तो जमकर डांस करते. कुल मिलाकर दोनों खुश हैं. जय हो विवेक जी की!

Advertisement
Advertisement