वैसे तो फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्मों की अपनी कई खासियत रहती हैं लेकिन एक बड़ी खासियत जो हमने नोट की वह यह कि उसमें बंगाली हुस्न का छौंक रहता है.
तनुश्री दत्ता से लेकर बिपाशा बसु और फिर पाउली दाम तक, ऐसे नाम हैं जिनके साथ विवेक ने फिल्में की हैं.
इस बारे में विवेक कहते हैं, ‘यह महज संयोग है कि मेरी पहली फिल्म ‘चॉकलेट’ से लेकर मेरी सभी फिल्मों में बंगाली नायिकाएं रही हैं. मेरी पिछली फिल्म हेट स्टोरी में पाउली दाम थी. मजे की बात यह है कि मेरी अगली फिल्म बुड्ढा इन अ ट्रैफिक जैम और फ्रीडम में भी मैं दो नई बंगाली नायिकाओं को इंट्रोड्यूस करने जा रहा हूं.’
हमेशा से उनकी सभी नायिकाएं बोल्ड रही हैं. अब एक और धमाके का इंतजार कीजिए.