'बिग बॉस' के जरिये फेम में आए योग गुरु विवेक मिश्र ने राधे मां को लेकर अपने बेबाक विचार दिए हैं.
विवेक ने राधे मां के बारे में कहा, 'सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां खुद को भगवान कहती हैं. जनता को इस बात का एहसास हो गया है कि वह भगवान नहीं हैं तो उन्हें इस बात को मानना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए. लोग शुरू में उनका सुंदर चेहरा देखकर चकाचौंध में फंस जाते हैं लेकिन वह उनके व्यक्तित्व को नहीं छिपा पाता है. मुझे लगता है वह तंत्र-मंत्र करती हैं, मुझे पूरी उम्मीद है जल्द उनका चेहरा बेनकाब हो जाएगा और उनका असली रंग सामने आ जाएगा.'
यही नहीं विवेक ने कहा, 'वह मेकअप लगाती हैं, बोटॉक्स और फिलर लेती हैं, बिल्कुल उसी तरह जैसे सामान्य महिलाएं लेती हैं. वह ड्रेस पहने या साड़ी इसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन देवी होने के नाते वह ऐसा करें गलत है. दुर्गा मां ना तो मेकअप लगाती थीं और न ही बोटॉक्स ही लेती थीं.'
विवेक उनसे तीन बार मिल चुके हैं. वह कहते हैं, 'मैं योग सिखाता हूं और राधे मां जैसी तांत्रिक से मेरा कोई सरोकार नहीं है. वह कर्ण पिशाचनी के माध्यम से लोगों का भूत और भविष्य बताती हैं. वे देवी नहीं है, वे तो बोटॉक्स डॉल हैं.'