scorecardresearch
 

भूत के चक्कर में फंसे न्यूड योग गुरु विवेक मिश्रा

न्यूड योग गुरु विवेक मिश्रा का नाम तो आपको याद होगा. वही विवेक जो पिछली बार बिग बॉस में भी नजर आए थे. इन दिनों वे दिल्ली स्थित अपने नए आशियाने में शिफ्ट होने की तैयारी मे हैं. लेकिन इसके पीछे एक हैरतअंगेज कहानी है.

Advertisement
X
विवेक मिश्रा
विवेक मिश्रा

न्यूड योग गुरु विवेक मिश्रा का नाम तो आपको याद होगा. वही विवेक जो पिछली बार बिग बॉस में भी नजर आए थे. इन दिनों वे दिल्ली स्थित अपने नए आशियाने में शिफ्ट होने की तैयारी मे हैं. यह खुद का खरीदा हुआ उनका अपना पहला मकान है, तो इस वजह से वे खासे एक्साइटेड भी हैं. लेकिन आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जिस किराए के मकान में वे रहते थे, उसे उन्होंने यूं ही नहीं छोड़ा है. उसके पीछे डरावनी कहानी है.

भुतहा चक्कर
किराए के घर में उनके साथ कई अजीबोगरीब किस्से हो रहे थे. विवेक बताते हैं, “कुछ महीने पहले मैं एक किराए के फ्लैट में शिफ्ट हुआ था. लेकिन वहां कुछ ऐसी घटनाएं हुईं, जिन्होंने मुझे परेशान करके रख दिया. एक दिन मेरी एक मॉडल दोस्त मेरे साथ रहने के लिए आई. लेकिन वे बड़ा ही अजीब व्यवहार करने लगी. उसके बाद मेरी कामवाली और ड्राइवर दोनों बीमार हो गए. उस घर के कुछ हिस्सों में मैं बड़ा अजीब सा महूसस करता था.”

विवेक अपने नए घर में जल्द से जल्द जाना चाहते थे लेकिन हर बार कोई बाधा पैदा हो जाती थी. विवेक बताते हैं, “कोर्ट से रजिस्ट्रेशन में देरी की वजह से मुझे नई जगह जाने में देरी हो रही थी. लेकिन मुझे इस बात का पूरा भरोसा था कि यह जो भी ताकत है जो पुराने घर में मेरे खिलाफ काम कर रही थी, वह चाहती थी कि मैं यहां से चला जाऊं.” चलिए विवेक जो भी ताकत हो, लेकिन जान बची तो लाखों पाए.

Advertisement
Advertisement