scorecardresearch
 

ऐश्वर्या राय के ट्वीट पर विवेक ओबेरॉय ने मांगी माफी, यूजर्स बोले- सल्लू भाई माफ नहीं करेगा

ऐश्वर्या राय बच्चन से जुड़े विवाद‍ित मीम को सोशल मीड‍िया पर शेयर करके ह्यूमर पेश करने की कोशिश में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
सलमान खान और विवेक ओबेरॉय की अनबन काफी पुरानी है. (फाइल फोटो)
सलमान खान और विवेक ओबेरॉय की अनबन काफी पुरानी है. (फाइल फोटो)

Advertisement

ऐश्वर्या राय बच्चन से जुड़े विवाद‍ित मीम को सोशल मीड‍िया पर शेयर करके ह्यूमर पेश करने की कोशिश में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. मीम पर तीखी प्रतिक्रिया मिलने के बाद विवेक ओबेरॉय ने माफी मांग ली है. हालांकि अभी भी विवेक ओबेरॉय लोगों के निशाने पर हैं. उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

मंगलवार को एग्जिट पोल के बहाने ऐश्वर्या, सलमान खान, अभिषेक बच्चन और आराध्या की फोटो को लेकर बनाए गए मीम पर माफी मांगने के बावजूद विवेक ओबेरॉय को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स सलमान खान की गुस्से से भरी तस्वीरें शेयर कर व‍िवेक को ट्रोल कर रहे हैं. मंगलवार को एक यूजर ने लिखा, "अब पब्लिक ने तो माफ किया, बच्चन परिवार क्या माफ करेगा."

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, "अब समझ आया भाई ने तुझे क्यों पीटा था."

आपका नाम विवेक कैसे पड़ा यही सोच रहा हूं.

एक यूजर ने ल‍िखा, "सल्लू भाई नहीं मानेंगे, अब तो लग गए. ये फिल्म नहीं जो बाद में सब ठीक होगा."

एक यूजर ने पीएम मोदी का जीआईएफ शेयर करते हुए फनी मीम शेयर किया है. ज‍िसमें ल‍िखा है- डोंट क्राई बेबी.

क्या है पूरा मामला?

सोमवार को विवेक ओबेरॉय ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर साझा की थी जिसमें ऐश्वर्या राय की सलमान खान, विवेक ओबेरॉय और अभिषेक, आराध्या के साथ तीन तस्वीरें थीं. सलमान ऐश्वर्या वाली फोटो पर "ओपिनियन पोल" लिखा था. ऐश्वर्या की विवेक ओबेरॉय के साथ वाली तस्वीर पर "एग्जिट पोल" जबकि पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ ऐश्वर्या की तीसरी तस्वीर में 'रिजल्ट्स' लिखा था. इस ट्वीट पर सोनम कपूर, मधुर भंडारकर समेत कई सेलेब्स ने व‍िवेक पर आपत्त‍ि जताई. व‍िवेक की इस हरकत पर मह‍िला आयोग ने भी एक्टर को नोट‍िस भेजा है. मामले के तूल पकड़ने के बाद व‍िवेक ओबेरॉय ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया-

विवेक ने लिखा, "कई बार जो फनी और किसी को चोट नहीं पहुंचाने वाला लगता है, हो सकता है वैसा दूसरे को नहीं लगे. मैंने 10 साल तक करीब दो हजार लड़कियों के बेहतर भव‍िष्य के लिए काम किया है. मैं किसी मह‍िला को अपमान‍ित करने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं."

Advertisement

एक दूसरे ट्वीट में एक्टर ने कहा, "मेरे मीम से अगर किसी महिला की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगता हूं. ट्वीट ड‍िलीटेड."

Advertisement
Advertisement