ऐश्वर्या राय बच्चन से जुड़े विवादित मीम को सोशल मीडिया पर शेयर करके ह्यूमर पेश करने की कोशिश में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. मीम पर तीखी प्रतिक्रिया मिलने के बाद विवेक ओबेरॉय ने माफी मांग ली है. हालांकि अभी भी विवेक ओबेरॉय लोगों के निशाने पर हैं. उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
मंगलवार को एग्जिट पोल के बहाने ऐश्वर्या, सलमान खान, अभिषेक बच्चन और आराध्या की फोटो को लेकर बनाए गए मीम पर माफी मांगने के बावजूद विवेक ओबेरॉय को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स सलमान खान की गुस्से से भरी तस्वीरें शेयर कर विवेक को ट्रोल कर रहे हैं. मंगलवार को एक यूजर ने लिखा, "अब पब्लिक ने तो माफ किया, बच्चन परिवार क्या माफ करेगा."
एक यूजर ने लिखा, "अब समझ आया भाई ने तुझे क्यों पीटा था."
आपका नाम विवेक कैसे पड़ा यही सोच रहा हूं.
— Rahul Pandey (@RahulPandeyRSTV) May 21, 2019
Bhai tumhe toh koi rahul gandhi ni bolta hai na 🤣
— कर्मयोगी मोदी (@adiwalromesh) May 21, 2019
Sallu bhai nahi maanenge. Lag gaye ab toh.
— Aditya Jain (@stonecoldnose) May 21, 2019
Sallu bhai is ready with his driverless car dashing technology
— DSai (@BloggerStop) May 21, 2019
भाई तुझे सही पीटा था , अब समझ आ गया ।
— जागरूक मतदाता रक्षित नरदेव गुप्ता (@rakshitgupta100) May 21, 2019
Vivek bhai vivek se kaam lo , kyo faltu ye sab kaam karte ho , publicity ke aur bhi tareeke hai .
— Ajit Doval (@Doval_Ajit12) May 21, 2019
एक यूजर ने लिखा, "सल्लू भाई नहीं मानेंगे, अब तो लग गए. ये फिल्म नहीं जो बाद में सब ठीक होगा."
एक यूजर ने पीएम मोदी का जीआईएफ शेयर करते हुए फनी मीम शेयर किया है. जिसमें लिखा है- डोंट क्राई बेबी.
भाई ऐसे काम ही क्यों करता हैं बाद में माफ़ी मांगनी पड़े 👍 pic.twitter.com/1SLyW1ulsY
— 𝐃𝐫. 𝐒𝐮𝐧𝐢𝐥 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫 𝐌𝐞𝐞𝐧𝐚 (@Drsunil0198) May 21, 2019
— Mahesh Solanke (@maheshsolanke) May 21, 2019क्या है पूरा मामला?
सोमवार को विवेक ओबेरॉय ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर साझा की थी जिसमें ऐश्वर्या राय की सलमान खान, विवेक ओबेरॉय और अभिषेक, आराध्या के साथ तीन तस्वीरें थीं. सलमान ऐश्वर्या वाली फोटो पर "ओपिनियन पोल" लिखा था. ऐश्वर्या की विवेक ओबेरॉय के साथ वाली तस्वीर पर "एग्जिट पोल" जबकि पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ ऐश्वर्या की तीसरी तस्वीर में 'रिजल्ट्स' लिखा था. इस ट्वीट पर सोनम कपूर, मधुर भंडारकर समेत कई सेलेब्स ने विवेक पर आपत्ति जताई. विवेक की इस हरकत पर महिला आयोग ने भी एक्टर को नोटिस भेजा है. मामले के तूल पकड़ने के बाद विवेक ओबेरॉय ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया-
विवेक ने लिखा, "कई बार जो फनी और किसी को चोट नहीं पहुंचाने वाला लगता है, हो सकता है वैसा दूसरे को नहीं लगे. मैंने 10 साल तक करीब दो हजार लड़कियों के बेहतर भविष्य के लिए काम किया है. मैं किसी महिला को अपमानित करने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं."
एक दूसरे ट्वीट में एक्टर ने कहा, "मेरे मीम से अगर किसी महिला की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगता हूं. ट्वीट डिलीटेड."