scorecardresearch
 

क्या कभी राहुल गांधी का भी रोल निभाएंगे विवेक ओबरॉय? एक्टर ने दिया ये जवाब

विवेक से ये भी पूछा गया कि क्या वे राहुल गांधी की बायोपिक में भी काम करना चाहेंगे.

Advertisement
X
विवेक ओबरॉय
विवेक ओबरॉय

Advertisement

पीएम मोदी की बायोपिक आखिरकार 11 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म के प्रचार में बिजी विवेक ओबरॉय ने आजतक से खास बातचीत की है. उन्होंने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि ये एक ऐसी फिल्म है जिससे लोगों को काफी प्रेरणा मिलेगी. जब लोग थियेटर से बाहर निकलेंगे तो उन्हें देश के लिए कुछ करने का जज्बा महसूस होगा.

विवेक से ये भी पूछा गया कि क्या वे राहुल गांधी की बायोपिक में भी काम करना चाहेंगे? इस पर विवेक ने कहा कि अगर वे लाइफ में कुछ प्रेरणादायक करेंगे और मुझे उम्मीद है कि वे देश के लिए आगे आने वाले समय में बहुत कुछ करेंगे तो जरुर भविष्य में मैं उनका किरदार निभाना चाहूंगा.

विवेक से ये भी पूछा गया कि क्या उन्हें मायावती से प्रेरणा नहीं मिली क्योंकि वे भी एक बेहद गरीब बैकग्राउंड से आती हैं? इस पर बात करते हुए विवेक ने कहा कि मायावती जी ने भी अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है और वे भी कई लोगों के लिए प्रेरणा रही हैं लेकिन जाहिर है, मैं उनका रोल नहीं निभा सकता था.

Advertisement

View this post on Instagram

Dedicated to the spirit of our shaheed’s 🙏 Jai Hind 🇮🇳 🇮🇳 #SaugandhMujheIssMittiKi #PMNarendraModi

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

View this post on Instagram

A big thank you to all of you who have been sending their love and wishes after seeing #Lucifer. So glad to know that you all loved it. Valare Nanni🙏 Lots of love to each one of you. #LuciferRampage @mohanlal @therealprithvi @tovinothomas @indrajith_s @muraligopy_official @manju.warrier

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

 

View this post on Instagram

Thank you to each and every one of you for your blessings, love and support. Thank you to the Indian Judiciary. We hope you like the film and that it inspires you all! #PMNarendraModi 🙏 Jai Hind 🇮🇳 @omungkumar @officialsandipssingh @oberoi_suresh @anandpandit @tseries.official

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

गौरतलब है कि विवेक ओबरॉय की फिल्म 'पीएम मोदी' कई कारणों से विवाद में है. फिल्म के कंटेंट को लेकर विवाद तो है ही, इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी काफी खींचतान के बाद फाइनल हो पाई है.  पहले फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होनी थी फिर इसकी डेट को 5 अप्रैल किया गया लेकिन आखिरकार फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. विवेक ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की थी.

फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोल प्ले कर रहे विवेक ओबेरॉय ने इससे पहले कहा था कि 'ये एक आजाद मुल्क है और मुझे एक फिल्म बनाने की और इसे रिलीज करने की इजाजत है.' हालांकि कई विपक्षी दलों का मानना है कि ये फिल्म चुनाव से पहले महज पीएम मोदी के प्रोपेगैंडा के लिए इस्तेमाल की गई है.

Advertisement
Advertisement