अगले कुछ सप्ताह के भीतर शादी के बंधन में बंधने वाले अभिनेता विवेक ओबेराय मानते है कि अभी वह अपनी आगामी फिल्म 'रक्त चरित्र' के प्रमोशन पर ही अपना ध्यान केंद्रित किये हुये है.
रक्त चरित्र के प्रचार के सिलसिले में शहरों का भ्रमण कर रहे विवेक ओबेराय 29 अक्तूबर को बैंगलोर में काम करने वाली प्रियंका अल्वा से शादी के बंधन में बंधने वाले है जबकि उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में अगले सप्ताह प्रदर्शित होने जा रही है. विवेक कहते है वह इन दोनों स्थितियों को लेकर विजेता की मुद्रा में है.
विवेक ने कहा, ‘‘मैं अपनी फिल्म 'रक्तचरित्र' को लेकर इस कदर व्यस्त हूं कि शादी की खातिर खरीददारी भी नहीं कर पा रहा हूं. इस बारे में मेरा परिवार मुझे सहयोग दे रहा है. मैं बहुत जल्द ही एक शादीशुदा इंसान हो जाऊंगा, लेकिन मैं अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रहा हूं. एक बार यह फिल्म रिलीज हो जाये फिर मैं शादी के बारे में स्थिर हो पाऊंगा.’’
विवेक ओबेराय ने कहा, ‘‘प्रियंका काफी सहयोगी और समझदार है. हालांकि जो मेरे काम की प्रकृति है वह किसी होने वाली विवाहिता के लिये काफी अव्यावहारिक है. वे वाकई काफी अच्छी हैं और हमारे बीच काफी प्यार है. मैं कर्नाटक वालों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे अपनी सबसे खूबसूरत बेटी के काबिल समझा.’’