पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक का निर्माण जोरों पर है. फिल्म को अगले महीने 12 अप्रैल को रिलीज किया जाना है. बायोपिक अनाउंसमेंट के साथ ही चर्चा में है. हालांकि लोगों को बायोपिक में लीड रोल निभा रहे विवेक ओबेरॉय का लुक पसंद नहीं आ रहा है. सोमवार को पीएम मोदी की बायोपिक से विवेक ओबराय के 9 नए लुक जारी किए गए.
इसे देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर यही सवाल पूछ रहे हैं कि किस एंगल से विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी की तरह लग रहे हैं. ऐसा सवाल फिल्म की अनाउंसमेंट के वक्त जारी विवेक ओबेरॉय के पहले लुक को लेकर भी किया गया था. ट्रेड एनालिस्ट ने सोमवार को ट्विटर पर पीएम मोदी बायोपिक के 9 लुक जारी किए. इन्हें देखने के बाद लोगों का कहना है कि विवेक पीएम मोदी के लुक से मैच नहीं कर रहे हैं. उनकी जगह परेश रावल को यह किरदार निभाना चाहिए था.
Vivek Anand Oberoi's different looks in the biopic #PMNarendraModi... Directed by Omung Kumar... Produced by Sandip Ssingh, Suresh Oberoi and Anand Pandit... 12 April 2019 release. pic.twitter.com/lkIMrbBhJT
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2019
He doesn't look like Modi ji.... I think paresh rawal is the best for this role but see what will the impact of story
— Chowkidar Akansha💕🇮🇳 (@Akansha2380) March 18, 2019
Ye kis angel se modi lag raha hai.?
— Ajeet Bhardwaj (@AjeetBh55993087) March 18, 2019
Sorry but he didn't look like Modi!!!
— ViJay Gahlot (@iam_vijuu) March 18, 2019
Ek bhi look match nhi ho rha hain.....
— Manish Singh (@Manish6_singh) March 18, 2019
Kon sa Angel sey modi lag Raha hai 🤣🤣🤣
— Arman Khan (@ArmanKhan832000) March 18, 2019
Koi angle se nahi lag raha hai Narendra Modi.
— Akash Kumar Verma (@OfficialAkv) March 18, 2019
He looks like everyone except modi
— Sayan Roy (@iamraymaguire) March 18, 2019
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं. फिल्म को सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म का पोस्टर लॉन्च जल्द ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह करेंगे. पहले इस लॉन्च इवेंट को 18 मार्च होना था, लेकिन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद पोस्टर लॉन्च टाल दिया गया है.
अमित शाह के रोल में मनोज जोशी
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में विवेक ओबेरॉय के अलावा कई बड़े स्टार काम कर रहे हैं. मनोज जोशी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका में नजर आएंगे. एक इंटरव्यू के दौरान मनोज जोशी ने कहा था- ''यह मेरे लिए एक शानदार मौका है. अमित शाह जैसे लीडर को बड़े पर्दे पर निभाने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. किरदार के लिए जब मुझे कॉल किया गया तो मैंने तुरंत हां कर दिया.
फिल्म में बोमन ईरानी प्रसिद्ध बिजनेसमैन रतन टाटा का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में दर्शन कुमार, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत आर सलूजा जैसे सितारे भी नजर आएंगे. फिल्म में नरेंद्र मोदी के संघर्ष से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा.