scorecardresearch
 

PM नरेंद्र मोदी: योगी के विवादित बयान का बचाव, विवेक ने कहा- ये मेरी, मोदी की सेना

विवेक ओबेरॉय, पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से चर्चा में हैं. लोकसभा चुनाव से पहले फिल्म की रिलीज को लेकर जबरदस्त चर्चा है. इस बीच एक बातचीत में विवेक ओबेरॉय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विवादित टिप्पणी मोदी की सेना का बचाव किया.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी में विवेक ओबेरॉय का एक लुक
पीएम नरेंद्र मोदी में विवेक ओबेरॉय का एक लुक

Advertisement

विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है. विवेक ओबेरॉय बायोपिक में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे हैं. हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले फिल्म पर जबरदस्त चर्चा है और इसकी रिलीज का विरोध किया जा रहा हा. इस बीच एक बातचीत में विवेक ओबेरॉय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विवादित टिप्पणी ''मोदी की सेना'' का बचाव किया.

दरअसल, इंडिया टुडे की एक डिबेट में राहुल कंवल के सवाल पर नगमा ने कहा, "इंडियन आर्मी बहुत कुछ करती है. जिसमें सर्जिकल स्ट्राइक और पाकिस्तान पर कार्रवाई शामिल है. लेकिन, उनके (आर्मी के) कामों का सारा क्रेडिट बीजेपी के लीडर ले लेते हैं और कहते हैं यह मोदी की आर्मी है." नगमा को जवाब देते हुए विवेक ने कहा- ''आर्मी सभी की है. इंडियन आर्मी, मेरी भी आर्मी है और इस तरह यह पीएम मोदी की भी आर्मी है.''

Advertisement

विवेक ओबेरॉय पिछले चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लिए कैंपेनिंग कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि उनका किसी राजनीतिक दल से जुड़ाव नहीं है. विवेक ने विपक्ष के उन आरोपों को भी खारिज किया जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को प्रोपगेंडा फिल्म करार दिया जा रहा है. विवेक ने कहा, "ये किसी भी तरह से प्रोपगेंडा फिल्म नहीं है."

View this post on Instagram

#PMNarendraModi #Promotions Outfit by: @antardesiofficial @manishtripathi14 Denims: @massimodutti Styled by: @vasundhara.joshi

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

View this post on Instagram

Dedicated to the spirit of our shaheed’s 🙏 Jai Hind 🇮🇳 🇮🇳 #SaugandhMujheIssMittiKi #PMNarendraModi

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

View this post on Instagram

‪5th April 2019 🙏#PMNarendraModi ‬ @omungkumar @officialsandipssingh @anandpandit @oberoi_suresh

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

विवेक ने कहा, "मैं इस वक्त वैसी ही चीजों का सामना कर रहा हूं, पिछले पांच वर्षों के दौरान जिस तरह की आधारहीन चीजों से पीएम मोदी का सामना हुआ. यहां कोई सबूत नहीं हैं. मेरी फिल्म पर न्यायालय, चुनाव आयोग किसी भी पैनल ने आपत्ति नहीं जताई है."

Advertisement

हालांकि जब विवेक से पूछा गया कि फिल्म के निर्माताओं का बीजेपी से कनेक्शन है, एक्टर ने कहा, ''मेरा बीजेपी से कोई संबंध नहीं है. मैं भारत से जुड़ा हूं. मैं पीएम मोदी पर विश्वास करता हूं, लेकिन बीजेपी से मेरा कोई लेना देना नहीं है."

विवेक ने आगे कहा- ''इलेक्शन से पहले राजनीतिक पार्टियां मेरी छोटी सी फिल्म को निशाना बना रही हैं.''

Advertisement
Advertisement