एनडीए सरकार की शानदार जीत के बाद कई मोदी समर्थक सितारे खुलकर जीत का जश्न मना रहे हैं. इस लिस्ट में विवेक ओबेरॉय का नाम सबसे ऊपर रखा जा सकता है. उन्होंने एक के बाद एक कई भाजपा नेताओं के लिए ट्वीट किए हैं. उन्होंने खास तौर पर स्मृति ईरानी को अमेठी में ऐतिहासिक जीत पर एक शुभकामनाओं भरा ट्वीट किया है.
उऩ्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आखिरकार, अमेठी के लोगों ने वंशवाद की राजनीति को खत्म कर दिया है. अमेठी के लोगों के साथ अब होगा न्याय. स्मृति ईरानी जी को इस ऐतिहासिक जीत की हार्दिक शुभकामनाएं. आपकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई लेकिन आप मां दुर्गा की तरह खड़ी रहीं. हम सबको आप पर गर्व है.
गौरतलब है कि विवेक ओबरॉय की फिल्म तमाम विवादों के बाद कल यानि 24 मई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार ने कहा था कि पीएम मोदी की जीत के बाद इस फिल्म को काफी फायदा हो सकता है. वहीं, विवेक ओबेरॉय ने भी कहा था कि ना तो पीएम मोदी को कोई रोक पाया है और अब ना ही कोई उनकी बायोपिक को रोक पाएगा.Finally the people of #Amethi have put an end to dynasty politics, अमेठी के लोगों के साथ #AbHogaNyay. Big congratulations @smritiirani ji on this remarkable verdict, you stood like a Durga despite all their attempts to malign you. We are all so proud of you. #VijayiBharat
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 23, 2019
इससे पहले एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर विवादित मीम शेयर कर विवेक ओबरॉय विवादों में फंस गए थे. हालांकि, उन्होंने मंगलवार को अपने ट्वीट पर माफी मांग ली थी. हालांकि ऐश्वर्या राय पर असंवेदनशील ट्वीट के बाद एक चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन (स्माइल फाउंडेशन) ने विवेक ओबेरॉय को अपने इवेंट से ड्रॉप कर दिया था. विवेक के इस ट्वीट पर उर्मिला और सोनम कपूर जैसे सितारों ने उनकी आलोचना की थी. सोनम ने विवेक को क्लासलेस कहा था जिसके जवाब में विवेक ने सोनम को कहा कि वे इस मुद्दे पर ज्यादा ही ओवर रिएक्ट कर रही हैं.