पीएम मोदी की जिंदगी पर आधारित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ था. इस ट्रेलर के सामने आने के बाद से फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है. इसी सिलसिले में बनारस के भैंसासुर घाट पर इस फिल्म की शूटिंग हुई. मोदी के गेटअप में विवेक ओबरॉय रोड शो करते नज़र आए. शूटिंग देखने पहुंची भीड़ भी इस रोड शो को देखने पहुंची थी.
गौरतलब है कि इस लोकेशन पर सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक शूटिंग चली. शूट के लिए फिल्म से जुड़ी टीम गुरुवार को ही बनारस पहुंच गई थी. विवेक ओबरॉय मोदी के गेटअप में दशाश्वमेध घाट पहुंचे थे. उन्होंने फिल्म शूटिंग में पहले गंगा पूजन किया और गंगा आरती भी की. इसके बाद अभिनेता विवेक ओबेरॉय बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.
View this post on Instagram
5th April 2019 🙏#PMNarendraModi @omungkumar @officialsandipssingh @anandpandit @oberoi_suresh
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मूवी ''पीएम नरेंद्र मोदी'' की शूटिंग महज 38 दिनों में खत्म की गई. इसका निर्देशन ओमंग कुमार बी ने किया है. इस मूवी के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी के जिंदगी से जुड़े अहम पहलुओं को दिखाया जाएगा. हालांकि ट्रेलर लोगों को खास पसंद नहीं आ रहा है. विवेक की एक्टिंग, डायलॉग डिलीवरी और लुक्स बिल्कुल भी पीएम मोदी से मैच नहीं खाते. फैंस इसे एक नाटकीय और कॉमिक बायोपिक कह रहे हैं.
फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोर रही है. पहले मूवी 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. मगर अब इसे लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज के इलेक्शन से पहले यानि 5 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा. यही कारण है कि फिल्म पर राजनीति करने का भी आरोप लग रहा है. कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बीजेपी मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रही है.