यशराज फिल्म्स ने घोषणा की है कि उनकी फिल्म बैंक चोर की लीड कास्ट में एक नाम विवेक ओबेरॉय का भी है. 12 साल पहले विवेक ने यशराज के लिए शाद अली निर्देशित हिट फिल्म साथिया दी थी. विवेक हाल ही में कृष-3 और ग्रैंड मस्ती जैसी बैक टू बैक दो हिट फिल्में दे चुके हैं. वे बैंक चोर में सीबीआइ ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और फिल्म 2015 के शुरू में रिलीज होगी.
विवेक कहते हैं, “यशराज फैमिली पर वापसी को लेकर मैं बहुत खुश हूं, यह खुशी की बात है कि आदि ने इस रोल के लिए मुझे चुना. रितेश के साथ काम करना हमेशा मजेदार रहता है. एक बार फिर हम दर्शकों के सामने अपनी बेहतरीन कैमिस्ट्री पेश कर सकेंगे.” अभी बैंक चोर को लेकर और भी कई दिलचस्प घोषणाएं होना बाकी है.