विवेक ओबेरॉय अपनी आने वाली फिल्म 'बैंक चोर' में फिल्म 'राम लखन' के लखन वाले लुक में नजर आएंगे.
विवेक ओबेरॉय अनिल कपूर और उनके काम का तहेदिल से सम्मान करते हैं. हाल ही में अनिल कपूर और विवेक के बीच उस समय अच्छी बॉन्डिंग हो गई जब श्रीलंका में 'हीरू गोल्डन फिल्म अवार्ड' में दोनों ने एक साथ परफॉर्म किया.
अनिल कपूर और विवेक की यह बॉन्डिंग बैक स्टेज भी दिखी. इन दोनों ने अपने आगमी प्रोजेक्ट्स और फिल्मों के बारे में बात की. आजकल विवेक बढ़ी मूछों के साथ नजर आ रहे हैं, यह लुक उनकी आगामी फिल्म 'बैंक चोर' के लिए है. यह लुक राम लखन के अनिल कपूर के लुक से काफी मेल खाता है.
हैरत की बात है कि राम लखन में अनिल कपूर एक पुलिस इंस्पेक्टर बने थे और विवेक ओबेरॉय भी 'बैंक चोर' में इंस्पेक्टर ही हैं. विवेक कहते हैं, 'असल लखन से मिलना बढ़िया रहा यह मुलाकात काफी अच्छी रही. अनिल कपूर एवरग्रीन हैं, वे कई जनरेशन्स को इंस्पायर करते रहे हैं.'