scorecardresearch
 

नॉर्थ पोल पर एयर इंडिया के प्लेन ने भरी उड़ान, चर्चा में विवेक ओबेरॉय का वीडियो

आज से एक दिन पहले यानी 15 अगस्त को देशभर में आजादी का जश्न मनाया गया. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपने अपने तरीके से लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. इसी बीच एक्टर विवेक ओबेरॉय अपनी एक वीडियो की वजह से चर्चा में हैं.

Advertisement
X
विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय

Advertisement

आज से एक दिन पहले यानी 15 अगस्त को देशभर में आजादी का जश्न मनाया गया. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपने अपने तरीके से लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. इसी बीच एक्टर विवेक ओबेरॉय अपनी एक वीडियो की वजह से चर्चा में हैं.

दरअसल, उन्होंने प्लेन में सफर के दौरान एक वीडियो बनाया है जिसमें उन्होंने भारतीय एयरलाइन 'एयर इंडिया' की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. विवेक ने कहा, "आज तक जितने भी एयरलाइन्स में उन्होंने सफर किया है, उनमें एयर इंडिया ऐसी पहली एयरलाइन है जिसने नॉर्थ पोल के ऊपर उड़ान भरने की इजाजत दी है."

स्वतंत्रता दिवस पर देश की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. एयर इंडिया की इस उपलब्धि को एक्टर विवेक ओबेरॉय ने शेयर करते हुए कहा, "अपना देसी एयर इंडिया, अपना भारत देश." उन्होंने वीडियो में जमीन की तस्वीर भी साझा की जिसमे बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रहा है.

Advertisement
एयर इंडिया नॉर्थ पोल के ऊपर उड़ान भरने वाली दुनिया की पहली एयरलाइन बन गई है. इससे पहले आज तक किसी एयरलाइन ने नॉर्थ पोल के ऊपर उड़ान नहीं भरी थी. नॉर्थ पोल पृथ्वी के दोनों छोर साउथ पोल और नॉर्थ पोल में से एक छोर है. बर्फ से जमी नॉर्थ पोल की जमीन पर लोग नहीं रहते हैं.

विवेक के वर्कफ़्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' में देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक ठाक बिजनेस किया था. हालांकि क्रिटिक्स ने फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज दिए थे.

Advertisement
Advertisement