बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय फिल्म 'साथिया' से बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन हीरो के रुप में उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में वह कामयाबी हासिल नहीं हुई
जो फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाने से हुई हैं. अब विवेक एक बार फिर तमिल फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री में लौट रहे हैं.
विवेक ओबेरॉय ने सलमान की 'सुल्तान' को जमकर सराहा
अब जल्द ही खलनायक विवेक तमिल फिल्मों के सुपर स्टार अजीत कुमार को नेगेटिव
रोल में टक्कर देने के लिए तैयार हैं. विवेक की अगली फिल्म तमिल में होगी
जहां वह साउथ स्टार अजीत कुमार के साथ तमिल फिल्म 'विवेगम'
में नजर आएंगे. इसके साथ ही फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट कंपनी में
बनने वाली वेब सीरीज 'पावर प्ले' में भी नेगिटिव रोल में दिखाई देंगें.
विवेक ओबेरॉय पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय से सबक सीख रहे हैं
बतौर खलनायक विवेक ने 2007 में आई 'शूट आउट एट लोखंडवाला' में 'माया डोलास' के गैंगस्टर रोल से क्रिटिक्स की वाहवाही बटौरी थी. विवेक ओबेरॉय ने बतौर हीरो और सर्पोटिंग एक्टर के रोल में कई किरदार निभाए और उनके काम को भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में सरहाया गया जिसके बाद 2013 में आई 'कृष 3' में रितिक रोशन के अपोजिट उन्हें एक मजबूत और नेगटिव किरदार के लिए कास्ट किया गया था. इस फिल्म के लिए विवेक को फिल्मफेयर बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था.
एक ही होटल में रुके थे सलमान खान और विवेक ओबेरॉय, लेकिन किया नजरअंदाज
देखा जाए तो विवेक ओबेरॉय का फिल्मों में विलेन का किरदार करना उनके करियर के लिए हमेशा ही फायदेमंद रहा है और अब तमिल फिल्मों में अपनी नई पारी की शुरुआत भी नेगेटिव रोल से ही कर रहे हैं. अब देखना होगा बॉलीवुड इंडस्ट्री में ग्रे शेड के किरदार में धूम मचाने वाले विवेक साउथ की फिल्मों में लोगों को अपनी एक्टिंग से कितना खुश कर पाते हैं.