scorecardresearch
 

38 देशों में पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक को रिलीज करने का है प्लान

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक में विवेक ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. फिल्म को भारत के अलावा कई देशों में रिलीज करने का प्लान बनाया जा रहा है.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म का पोस्टर
पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म का पोस्टर

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक में विवेक ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. जानकारी के अनुसार फिल्म भारत के अलावा कई देशों में रिलीज हो सकती है. प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर आनंद पंडित ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक की टीम फिल्म को 38 देशों में रिलीज करने का प्लान बना रही है. इसमें यूएस, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूएई जैसे देश शामिल हैं.

पिंकविला के अनुसार प्रोड्यूसर आनंद ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की लाइफ को लेकर देश ही नहीं विदेशों के ऑडियंस में ही गजब की रुचि है. इसलिए इसे इंडिया के अलावा 38 देशों में रिलीज करनी योजना है. उन्होंने कहा, भारत में यह फिल्म 1700 स्क्रीन पर रिलीज होगी. इसके अलावा इसे विदेशों में लगभग 600 स्क्रीन पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है.  

Advertisement

मोदी बायोपिक को बैन करने की मांग पर आनंद पंडित ने कहा, ''फिल्म को लेकर कोई शक नहीं होना चाहिए. सभी जानते हैं कि ये फिल्म क्या है. यह बायोपिक एक सिनेमैटिक प्रोडक्ट है. जो लोग इस फिल्म को लेकर सवाल उठा रहे हैं और इस पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, वे लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाना चाहते हैं. क्या यह पाखंड नहीं है कि जो लोग दूसरी फिल्मों को बैन करने की आलोचना करते हैं वे ही आज मोदी बायोपिक को बैन करने की मांग कर रहे हैं.''

View this post on Instagram

#PMNarendraModi #Promotions Outfit by: @antardesiofficial @manishtripathi14 Denims: @massimodutti Styled by: @vasundhara.joshi

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

View this post on Instagram

Thank you to each and every one of you for your blessings, love and support. Thank you to the Indian Judiciary. We hope you like the film and that it inspires you all! #PMNarendraModi 🙏 Jai Hind 🇮🇳 @omungkumar @officialsandipssingh @oberoi_suresh @anandpandit @tseries.official

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

हाल ही में निर्माताओं ने घोषणा की थी 11 अप्रैल को फिल्म रिलीज की जाएगी. इससे पहले फिल्म की रिलीज अब तक दो बार टल चुकी थी. पहले फिल्म को 12 अप्रैल को रिलीज किया जाना था. फिर इसकी रिलीज की तारीख बदलकर 5 अप्रैल कर दिया गया.

Advertisement

फिल्म के मेकर्स ने कहा था कि 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही फिल्म कलंक एक अच्छी फिल्म है, ऐसे में इस फिल्म के साथ टकराव को कम करने के लिए फिल्म की रिलीज डेट 5 अप्रैल की गई थी. फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म में विवेक ओबेरॉय के अलावा मनोज जोशी, बोमन ईरानी, दर्शन कुमार, राजेंद्र गुप्ता जैसे एक्टर्स अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement