ट्विटर पर विवेक ओबेरॉय द्वारा ऐश्वर्या राय बच्चन का मजाक उड़ाने के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं. बड़े सेलिब्रिटीज ने विवेक को आड़े हाथ लिया है और उनकी इस हरकत पर फटकार लगाई है. सोनम कपूर, ज्वाला गुट्टा के बाद अब कांग्रेस की तरफ से नॉर्थ मुंबई की सीट से लोकसभा 2019 का चुनाव लड़ रहीं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी ट्विटर पर विवेक को क्रिटिसाइज किया है.
उर्मिला ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''बहुत शर्मनाक. बहुत ही बुरा टेस्ट है विवेक ओबेरॉय का. उन्होंने बहुत ही अनुचित पोस्ट किया है. अगर आप महिला और छोटी बच्ची से माफी नहीं मांग सकते तो कम से कम उस पोस्ट को हटाने की शिष्टता तो दिखाइये.'' बता दें कि सिर्फ सितारे ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स विवेक की आलोचना कर रहे हैं. विवेक की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने सोनम के ट्वीट पर बात करते हुए कहा कि सोनम ने इस पर रिएक्ट क्यों किया. मैं उन्हें ऐडवाइस देना चाहूंगा कि वे इस पर ओवररिएक्ट ना करें. उर्मिला के बयान पर विवेक की प्रतिक्रिया नहीं आई है पर इतना तो साफ हो गया है कि वे माफी मांगने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं.
Very disgraceful and in extreme bad taste of #VivekOberoi to put up such a disrespectful post. At least show the decency to pull off the post if not apologise to the lady and her little girl.
— Urmila Matondkar (@OfficialUrmila) May 20, 2019
इसके अलावा विवेक की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्टर के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए उनसे एग्जिट पोल वाले ट्वीट पर सफाई मांगी. राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा, "यह ट्वीट (विवेक ओबेरॉय का) पूरी तरह घटिया, अप्रिय और एक महिला की छवि को खराब करने वाला है." विवेक की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया आ गई है और उन्होंने माफी मांगने से इंकार कर दिया है. उलटा विवेक ने कहा है कि कोई मुझे ये बताए कि मैंने क्या गलत कहा है.
Disgusting and classless. https://t.co/GUB7K6dAY8
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) May 20, 2019
अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले विवेक का ये मजाक किसी को भी नहीं भाया. अब ये देखने वाली बात होगी कि ये मामला आगे कैसा मोड़ लेता है और विवेक को अपने इस भद्दे मजाक का क्या खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. फिलहाल के लिए इतना तो निश्चित हो ही गया है कि विवेक ने इस पोस्ट को शेयर कर अपनी छवि को गहरा नुकसान पहुंचाया है. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में पीएम का रोल प्ले करने को लेकर चर्चा में हैं. चुनाव के नतीजे आने के बाद फिल्म को रिलीज किया जाएगा. इस मामले से नरेंद्र मोदी बायोपिक पर क्या असर पड़ेगा ये सोचने वाली बात होगी.