एक्टर विवेक ओबेरॉय प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वो इति नाम की फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म इसी साल अक्टूबर में फ्लोर पर आएगी. इस मर्डर मिस्ट्री ड्रामा को विशाल मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को Mandiraa Entertainment के साथ मिलकर विवेक प्रोड्यूस कर रहे हैं.
प्रोड्यूसर बने विवेक ओबेरॉय
विवेक ने ट्वीट कर लिखा- हमारी पहली फिल्म Iti को अनाउंस करते हुए काफी एक्साइटेड हूं. Mandiraa Entertainment और हमारे होम प्रोडेक्शन हाउस Oberoi Mega Entertainment इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 20 अक्टूबर को फ्लोर पर आएगी. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्स.
इसी के साथ विवेक ने एक पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में लिखा है कि क्या आप अपने खुद के मर्डर को सॉल्व कर सकते हैं. इति.
Excited to announce our 1st film- #Iti
Produced by @mandiraa_ent & my home production Oberoi Mega Ent. A high concept thriller directed by the talented @mishravishal. To go on floors by Oct'20🤞#PrernaVArora
Heartfelt thank you to each one of you for all your love & support 🙏 pic.twitter.com/JnGz1C48Yy
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) June 30, 2020
शहनाज बोलीं, सबकी इज्जत करो, कार्तिक आर्यन ने पूछा- उसकी भी जिसने चमगादड़ खाया
साइबर फ्रॉड का खतरा मंडराया, फ्री वेबसाइट्स पर भूलकर भी ना देखें ये फिल्में-वेब सीरीज
विवेक ओबेरॉय अक्सर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद ट्विटर पर एक ओपन लेटर लिखा था. इस लेटर में विवेक ने अपने दिल की वो सारी बातें लिखी जो उन्होंने अंमित संस्कार के दौरान और हमेशा इस इंडस्ट्री के बारे में महसूस की हैं.
विवेक ने लिखा था, "आज सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल होते हुए बहुत तकलीफ हो रही थी. मैं सच में ये दुआ करता हूं कि काश मैं उसके साथ अपना पर्सनल एक्सपीरियंस साझा कर पाता और उसके दर्द को कम करने में उसकी मदद कर पाता.'' उनका ये ट्वीट काफी चर्चा में रहा था.
वर्क फ्रंट पर विवेक पीएम मोदी की बायोपिक में नजर आए थे. इस में वो पीएम नरेंद्र मोदी बने थे.