हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर विवेक ओबरॉय का आज (3 सितम्बर) जन्मदिन है. 'कंपनी,' 'साथिया,' 'युवा,' 'ओमकारा,' 'प्रिंस,' 'रक्तचरित्र,' 'ग्रैंड मस्ती' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके विवेक को उनकी पहली फिल्म 'कंपनी' के लिए 'बेस्ट डेब्यू' और 'बेस्ट सपोर्टिंग' एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. आइए जानते हैं विवेक के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.
1. विवेक ओबरॉय का जन्म 3 सितम्बर 1976 को हैदराबाद में हुआ था.
2. विवेक के पिता जाने-माने एक्टर सुरेश ओबरॉय और मां यशोधरा ओबरॉय हैं.
3. विवेक का पूरा नाम 'विवेक आनंद ओबरॉय' है.
4. विवेक ने स्कूल की पढ़ाई हैदराबाद पब्लिक स्कूल से की और उसके बाद आगे की पढ़ाई मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से की.
5. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर ने विवेक को लंदन में एक्टिंग की वर्कशॉप के दौरान काफी अच्छा पाया और उन्हें एक्टिंग की ट्रेनिंग के लिए न्यूयॉर्क ले गए.
6. विवेक ने अपना एक्टिंग डेब्यू रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'कंपनी' से किया था, जिसके लिए उस साल का 'बेस्ट डेब्यू' और 'बेस्ट सपोर्टिंग' एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड विवेक को ही मिला था.
7. मणिरत्नम की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान विवेक का पैर फ्रैक्चर हो गया था जिसकी वजह से कुछ दिनों के लिए विवेक की हालत बहुत खराब हो गई थी.
8. विवेक ओबरॉय सिगरेट शराब के साथ-साथ चाय और कॉफी भी नहीं पीते हैं.
9. अभिषेक बच्चन से पहले विवेक ओबरॉय ही मणिरत्नम की फिल्म 'गुरु' की पहली चॉइस थे लेकिन बाद में किन्ही कारणों से वह प्रोजेक्ट विवेक नहीं कर पाए.
10. विवेक और ऐश्वर्या राय के रिलेशनशिप की खबरें भी थीं, जिसकी वजह से सलमान खान और विवेक के बीच विवाद भी हुआ था. विवेक के अनुसार सलमान खान उन्हें रात को फोन करके गालियां भी दिया करते थे. बाद में विवेक की शादी प्रियंका अल्वा से हुई और उन्हें एक बेटा 'विवान वीर ओबरॉय' और एक बेटी 'अमेया निर्वाना ओबरॉय' है.