scorecardresearch
 

पीएम मोदी बायोपिक ट्रेलर लॉन्च पर कुछ इस अंदाज़ में दिखे विवेक ओबरॉय

विवेक बोले, जब मेरे पास संदीप इस फिल्म को लेकर आए थे तो मैंने इस फिल्म को हां कहने में 30 सेकेंड्स भी नहीं लगाए थे.

Advertisement
X
विवेक ओबरॉय
विवेक ओबरॉय

Advertisement

विवेक ओबरॉय पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर वे पीएम मोदी के लुक में ही नज़र आए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि फिल्म का ट्रेलर आज 3 बजे लॉन्च होगा लेकिन अभी तक ये ट्रेलर रिलीज़ नहीं हुआ है. विवेक ओबरॉय ने अपने लुक के बारे में बात करते हुए कहा कि इस लुक को लेकर मेरी कोई रणनीति नहीं थी. हम मध में शूटिंग कर रहे थे और मुझे कपड़े बदलने का समय नहीं मिल पाया तो मैं इसी लुक में आ गया.

उन्होंने कहा कि 'जब मेरे पास संदीप इस फिल्म को लेकर आए थे तो मैंने इस फिल्म को हां कहने में 30 सेकेंड्स भी नहीं लगाए थे. मैं एक एक्स्ट्रीम इंसान नहीं हूं और मैं काफी बैलेन्सड इंसान हूं. मैं मोदी जी के भक्तों की इज्जत भी करता हूं और उनके क्रिटिक्स की भी इज्जत करता हूं. मैं उन्हें एक प्रेरणादायी इंसान के रुप में देखता हूं.'

Advertisement

View this post on Instagram

At the Akshardham Temple in Gujarat- the global icon of peace and forgiveness, to seek the blessings of Lord SwamiNarayan. Jai Shri SwamiNarayan 🙏

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

View this post on Instagram

We finally begin this journey with the love and blessings of Ganpati Bappa, dad @oberoi_suresh and each and every one of you. Thank you for your love and support. @omungkumar @officialsandipssingh @boman_irani @darshankumaar #pmnarendramodi

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

View this post on Instagram

‪5th April 2019 🙏#PMNarendraModi ‬ @omungkumar @officialsandipssingh @anandpandit @oberoi_suresh

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

इस फिल्म की शूटिंग केवल 38 दिनों में निपटा ली गई है. इस पर विवेक ने कहा कि 'मैं संदीप ओर ओमंग कुमार की वजह से इस फिल्म को लेकर काफी मोटिवेटेड था. हमने कई कठिनाईयों से पार पाते हुए रिकॉर्ड समय में फिल्म को खत्म किया है. एक टीम के तौर पर हमने अच्छा काम किया है.' विवेक ने कहा कि 'जब हमने फिल्म पर रिसर्च करना शुरु किया तो मैंने महसूस किया कि मोदी को डर नहीं लगता है. उनका विज़न हमेशा साफ रहता है.'

Advertisement

इस मौके पर विवेक के पिता सुरेश ओबरॉय, डायरेक्टर ओमंग कुमार, प्रोड्यूसर संदीप कुमार, एक्टर बरखा बिष्ट सेनगुप्ता और जरीना वहाब जैसे सितारे मौजूद थे. इस फिल्म में बरखा ने मोदी की पत्नी वहीं जरीना ने उनकी मां का किरदार निभाया है. ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement