विवेक ओबेरॉय को आखिरकार अपना लाइफ पार्टनर मिल ही गया.
विवेक इस साल अक्टूबर में शादी करने वाले हैं. उनकी पत्नी होंगी प्रियंका अल्वा.
नंदिन और जीवराज अल्वा की लाडली प्रियंका का बॉलीवुड से कोई नाता नहीं है. सितंबर में दोनों की सगाई होगी और अगले महीने यानी अक्टूबर में सात फेरे.
अपनी होने वाली पत्नी के बारे में विवेक का कहना है कि वो सीधी और दिल की साफ है.