ये साल सभी के लिए बहुत बुरा साबित हो रहा है. कोरोना वायरस के फैलने से दुनियाभर के लोग परेशान हैं और भारत के भी हाल बहुत अच्छे नहीं हैं. ऐसे में सरकार और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग गरीबों और जरूरतमंदो की मदद करने में लगे हुए हैं. लोग खाने के मोहताज हो गए हैं और ऐसे में सेलिब्रिटीज उनकी मदद को आगे आए हैं. हालांकि सेलेब्स का लोगों की मदद करते हुए फोटो और वीडियो शेयर करना किसी को भी पसंद नहीं आ रहा है.
विवियन डीसेना ने इसी बात को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि दान देते समय अपने कैमरा को दूर रखें. इस पोस्ट में एक गरीब बच्चे की फोटो है, जो हाथ जोड़ कर ये विनती सभी से कर रहा है.
View this post on Instagram
जय भानुशाली हुए थे ट्रोल
ये पहली बार नहीं है जब किसी स्टार ने गरीबों की मदद करते हुए शेयर की गई फोटो और वीडियो पर आपत्ति जताई है. इससे पहले टीवी एक्टर और होस्ट जय भानुशाली के ट्विटर पर कुछ पोस्ट कर इसे रोकने के लिए बोला था. जय ने ट्वीट्स में लिखा था कि कुछ स्टार्स के लिए जरूरतमंदों की मदद करना पब्लिसिटी स्टंट बन गया है. अगर तुम्हें सही में लोगों की दुआ चाहिए तो भगवान के नाम पर प्लीज अपने फोन घर पर रखकर आया करो. मैं देख सकता हूं कि लोग कैमरे के सामने सहज नहीं हैं.
Sorry to say but distributing food to needy has become a PR stunt for lot of so called actors..if you really want dua/blessing from them or God pls leave you phones home..could see ppl not being comfortable with cameras around. #COVIDIDIOT #lockdowneffect #HumanityFirst
— Jay Bhanushaali (JB) (@jaybhanushali0) April 7, 2020
If you really want to spread the message of helping poor click pics just with the stuff you are going to donate.pls dont click the pics and make videos with people..sad very sad disappointed at this time ppl want to gain publicity #COVIDIDIOT #lockdowneffect
— Jay Bhanushaali (JB) (@jaybhanushali0) April 7, 2020
खास बात ये रही कि जय के ट्वीट करने वाली दिन ही बिग बॉस कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा मिलकर गरीबों को सामान बांट रहे थे और उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया था. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी तमाशा हुआ और फैन्स ने जय भानुशाली को ट्रोल भी किया था. इसके बदले जय की पत्नी माहि विज ने यूजर्स को करारा जवाब भी दिया था.
View this post on Instagram
Advertisement
Dumbo watch the video properly I never said I have donated food or money i was there as a volunteer(one who works without getting paid) and there are many volunteer in the video I was promoting sikh community and appealing ppl to donate to local gurudwara. Chal abhi Shaikh chilli https://t.co/BDMmpvxL5w
— Jay Bhanushaali (JB) (@jaybhanushali0) April 8, 2020
Losers we didn’t even know wt PAras was doing so shut your mouth bdw thank u for telling us ...
— Mahhi vij (@VijMahhi) April 7, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है, जिसकी वजह से लोगों के पास काम नहीं है. गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार ने फंड बनाया और उनकी मदद की है. साथ ही बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स भी इसमें अपना योगदान दे रहे हैं.