फैशन और लाइफस्टाइल की पॉपुलर वॉग मैगजीन ने 10वीं एनिवर्सरी के ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू कर दी है. मैगजीन ने अपने अक्टूबर 2017 के एडिशन के लिए तीन स्पेशल कवर पेज तैयार किए हैं. जिसके लिए कई बॉलीवुड सितारों के साथ फोटोशूट किया गया है. लेकिन इन सभी में एक नाम ऐसा है जो अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है. हम बात कर रहे हैं भारतीय महिला टीम की कैप्टन मिताली राज की. जिनकी अगुवाई में भारत वर्ल्ड कप 2017 का उप-विजेता बना. वॉग के इन तीनों कवर पेज को सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और लिखा, 'ए परफैक्ट 10! व्हाट अचीवर्स इट्स ए परफैक्ट टेन'.
Advertisement
सोशल मीडिया पर मिताली के इस नए लुक की चर्चा खूब जोरों पर है. अपने अब तक के सबसे ग्लैमरस अंदाज में मिताली कवर पेज पर छाई हुई हैं. वैसे तो बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को हम अक्सर ही ग्लैमरस और बोल्ड लुक में देखते हैं. लेकिन मिताली राज का ऐसा अंदाज पहली बार देखने को मिला है. उन्होंने शाहरुख खान और नीता अंबानी के साथ फोटो शूट कराया है. इस कवर पेज के शूट के लिए मिताली ने काले रंग का शानदार जंपसूट पहना है. इसके अलावा अपने बालों को खुला रखा है, जो कवर पेज पर उनके लुक को शानदार बनाता है.
मिताली का यह नया लुक उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. उन्होंने मिताली के इस लुक को हिट करार दिया है. सोशल मीडिया पर मिताली का यह लुक जितनी तेजी से वायरल हो रहा है उतनी ही तेजी से फैंस मिताली को सराहना भरे मैसेज कर रहे हैं. एक फैन ने कॉमेंट करत हुए लिखा, 'आप शानदार दिख रही हो कैप्टन'. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, मिताली आप प्रभावित करने वाली किसी क्वीन की तरह दिख रही हो.
वॉग मैगजीन ने अक्टूबर 2017 के एडिशन के लिए तीन कवर पेज जारी किए हैं, जिसमें 10 सेलेब्रिटीज को लिया गया है. इनमें बॉलिवुड से शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, ट्विंकल खन्ना, करण जोहर, सुपरमॉडल नतालिया वोदियानोवा, लेखक पद्म लक्ष्मी समेत महिला टीम इंडिया की कैप्टन मिताली राज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी खास लुक में नजर आ रही हैं.