scorecardresearch
 

मैगजीन के कवर पर मिताली राज, दिखा ऐसा ग्लैमरस अंदाज

वॉग मैगजीन ने 10वीं एनिवर्सरी के मौके पर अक्टूबर 2017 के एडिशन के लिए तीन स्पेशल कवर पेज तैयार किए हैं. जिसके लिए कई बॉलीवुड सितारों के साथ फोटोशूट किया गया. लेकिन इन सभी में एक नाम ऐसा है जो अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.....

Advertisement
X
मिताली राज और शाहरुख खान (वॉग मैगजीन)
मिताली राज और शाहरुख खान (वॉग मैगजीन)

Advertisement

फैशन और लाइफस्टाइल की पॉपुलर वॉग मैगजीन ने 10वीं एनिवर्सरी के ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू कर दी है. मैगजीन ने अपने अक्टूबर 2017 के एडिशन के लिए तीन स्पेशल कवर पेज तैयार किए हैं. जिसके लिए कई बॉलीवुड सितारों के साथ फोटोशूट किया गया है. लेकिन इन सभी में एक नाम ऐसा है जो अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है. हम बात कर रहे हैं भारतीय महिला टीम की कैप्टन मिताली राज की. जिनकी अगुवाई में भारत वर्ल्ड कप 2017 का उप-विजेता बना. वॉग के इन तीनों कवर पेज को सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और लिखा, 'ए परफैक्ट 10! व्हाट अचीवर्स इट्स ए परफैक्ट टेन'.

It's a perfect 10 for @vogueindia what an awesome experience shooting with my fav people in the industry! Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) Anushka Sharma (@anushkasharma1588) and Karan Johar (@karanjohar) Photographed by Greg Swales (@gregswalesart) Styled by Anaita Shroff Adajania (@anaitashroffadajania)

Advertisement

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

सोशल मीडिया पर मिताली के इस नए लुक की चर्चा खूब जोरों पर है. अपने अब तक के सबसे ग्लैमरस अंदाज में मिताली कवर पेज पर छाई हुई हैं. वैसे तो बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को हम अक्सर ही ग्लैमरस और बोल्ड लुक में देखते हैं. लेकिन मिताली राज का ऐसा अंदाज पहली बार देखने को मिला है. उन्होंने शाहरुख खान और नीता अंबानी के साथ फोटो शूट कराया है. इस कवर पेज के शूट के लिए मिताली ने काले रंग का शानदार जंपसूट पहना है. इसके अलावा अपने बालों को खुला रखा है, जो कवर पेज पर उनके लुक को शानदार बनाता है.

A perfect 10! What achievers! It's a perfect ten! Mithali Raj (@mithaliraj) Shah Rukh Khan (@iamsrk) and Nita Ambani Photographed by: Greg Swales Styled by: Anaita Shroff Adajania (Shah Rukh Khan) and Priyanka Kapadia (@priyanka86) (Mithali Raj, Nita Ambani)

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

मिताली का यह नया लुक उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. उन्होंने मिताली के इस लुक को हिट करार दिया है. सोशल मीडिया पर मिताली का यह लुक जितनी तेजी से वायरल हो रहा है उतनी ही तेजी से फैंस मिताली को सराहना भरे मैसेज कर रहे हैं. एक फैन ने कॉमेंट करत हुए लिखा, 'आप शानदार दिख रही हो कैप्टन'. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, मिताली आप प्रभावित करने वाली किसी क्वीन की तरह दिख रही हो.

Advertisement

A perfect 10 for @vogueindia ! Happy birthday guys! Padma Lakshmi (@padmalakshmi) Priyanka Chopra (@priyankachopra) and Natalia Vodianova (@natasupernova) Photographed by Mark Seliger (@markseliger) Styled by Anaita Shroff Adajania

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

वॉग मैगजीन ने अक्टूबर 2017 के एडिशन के लिए तीन कवर पेज जारी किए हैं, जिसमें 10 सेलेब्रिटीज को लिया गया है. इनमें बॉलिवुड से शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, ट्विंकल खन्ना, करण जोहर, सुपरमॉडल नतालिया वोदियानोवा, लेखक पद्म लक्ष्मी समेत महिला टीम इंडिया की कैप्टन मिताली राज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी खास लुक में नजर आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement