scorecardresearch
 

वृशिका मेहता ने लॉकडाउन में शुरू की ऑनलाइन डांस क्लासेज, घर पर बना रहीं रोटियां

टीवी स्टार वृशिका मेहता तो डांस की दीवानी हैं और इसीलिए इस लॉकडाउन में उन्होंने अपने फैन्स को डांस सिखाने की जिम्मेदारी उठाई है. वृशिका का कहना है कि जब भी आप थोड़ा लो फील करते हैं तो बस कोई भी म्यूजिक लगाओ.

Advertisement
X
वृशिका मेहता
वृशिका मेहता

Advertisement

अब लॉकडाउन में भी डांस सीखना हुआ आसान क्योंकि दिल, दोस्ती और डांस की शैरन यानी एक्ट्रेस वृशिका मेहता लेकर आई हैं ऑनलाइन डांस क्लास. इस लॉकडाउन में कई लोगों ने अपने अंदर छिपे हुनर को निखारा है. कईयों ने कुकिंग में महारथ हासिल कर ली है तो कईयों ने चित्रकला कर इस लॉकडाउन में अपनी जिंदगी रंगीन कर ली है. लेकिन टीवी स्टार वृशिका मेहता तो डांस की दीवानी हैं और इसीलिए इस लॉकडाउन में उन्होंने अपने फैन्स को डांस सिखाने की जिम्मेदारी उठाई है.

हाल ही में उन्होंने फिल्म बॉम्बे के 'कहना ही क्या' गाने पर डांस कोरियोग्राफ किया, जिसका ट्रेलर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड भी किया है. वृशिका का कहना है कि ऐसे समय में जब आपका कहीं आना-जाना नहीं है और एंटरटेनमेंट का भी कोई ठिकाना नहीं है तो एक डांस ही है जो स्ट्रेस बस्टर का काम करता है. आजतक के साथ खास बातचीत के दौरान उन्होंने ना सिर्फ अपने डांस और पेंटिंग के शौक के बारे में बताया बल्कि उन्होंने इस लॉकडाउन में रोटियां बनाना भी सीख ली है.

Advertisement

View this post on Instagram

So this is the first time i ever tried online tutorial for you all, hope you get to learn something and if you like it then i will really appreciate if you learn and share the dance video with me, i would be more than happy to watch my choreography in your own style..❤️ lots of love❤️ (LINK IN BIO) Full video on my youtube channel 🙏🏻 #dance #youtube #arrehman #music #love #stayhome #staysafe Video edited & music by : @amargowda9

A post shared by Vrushika Mehta (@vrushyy) on

डांस से स्ट्रेस को कहो बाय-बाय

वृशिका मेहता का कहना है कि, "जब भी आप थोड़ा लो फील करते हैं या थोड़ा अपसेट रहते हैं तो बस बॉलीवुड म्यूजिक या कोई भी म्यूजिक लगाओ. एक तो म्यूजिक आपको बहुत हेल्प करता है और दूसरा डांस आपको एनर्जेटिक फील कराता है. अगर आप डांसर नहीं हैं तो भी आपको थोड़ा बहुत ट्राय करना चाहिए. जुम्बा करो या डांस करो जो आपको पसंद हो वो करो. डांस आपकी बॉडी से स्ट्रेस भगाता है. अगर आपको डांस नहीं भी आता है तो कोई बात नहीं, घर पर गणपति डांस ही कर लीजिए. बस वही काफी है बॉडी से स्ट्रेस को रिलीज करने में.

Advertisement

नहीं रहे हिट भोजपुरी गाने रिंकिया के पापा के म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा

लॉक डाउन में अपनी हॉबीज पर ध्यान दें

हाल ही में वृशिका मेहता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने हाथों से बनाई हुई पेंटिंग को शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने नाना को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि उनके नाना चाहते थे कि वो एक कलाकार बने. उनका कहना है कि, "हम जब काम करते हैं तो हम अपनी हॉबीज पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. अगर आपको पेंट करना अच्छा लगता है तो पेंट कीजिए, डांस करना अच्छा लगता है तो डांस कीजिए. इनफैक्ट आपको जो अच्छा लगता है वो करिए क्योंकि ये सही समय है जब आप अपनी हॉबीज को ग्रो कर सकते हैं. बचपन में मैं पेंट करना बहुत पसंद करती थी, तो मैंने अभी हाल ही में कुछ पेंट किया. सच कहूं तो, दिल को सुकून मिला."

View this post on Instagram

A tribute to my nanu ❤ You know, he always wanted me to be an artist, he used to scold me, he was my best critic too... He always wanted me to improve and work on my craft. I miss you the most.. Even while drawing this, I was thinking, if you were here, you would have been the first person to see this and share feedback with me. I really miss you Nanu ❤ Who is your biggest critic? P. S. Inspired from an artist @polina.bright #art #painting #lockdown #homequarantine #productivity #drawing #learning

Advertisement

A post shared by Vrushika Mehta (@vrushyy) on

लॉकडाउन में सीखा रोटी बनाना

वृशिका ने इस लॉकडाउन में बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने कहा, "मैंने इस लॉकडाउन में अपने रूटीन में बहुत बदलाव किए है. मैं सुबह 4 बजे उठ जाती हूं और दोपहर में भी सोती हूं. रात को देर तक जागना सही नहीं है इसलिए रात को भी जल्दी सोना और सुबह भी जल्दी उठना सही है. मैंने इस लॉकडाउन में रोटी बनाना सीखा है. खाना बनाना मुझे पसंद नहीं है और मुझे आता भी नहीं है. लेकिन अब रोटी बनाने में मजा आता है. इनफैक्ट मुझे लगता है कि रोटी बनाने में मेरा वर्कआउट हो जाता है. फैमिली के साथ टाइम बिता रही हूं और दोस्तों के साथ फोन पर ढेर सारी बातें कर रही हूं.

सालों पहले करण जौहर को काजोल ने दी थी सरोगेसी की सलाह, ये वीड‍ियो है सबूत

बता दें कि वृशिका मेहता ने अपने करियर की शुरुआत चैनल 'वी' के सीरियल दिल, दोस्ती और डांस से की थी. इसमें उन्होंने शैरन का किरदार निभाया था. उसके बाद उन्होंने कई सीरियल्स में कैमियो किया और 2018 से 2020 तक वो जी टीवी के सीरियल 'ये तेरी गालियां' में पुचकी के किरदार में नजर आई थीं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement