scorecardresearch
 

रणबीर के साथ 5 फिल्में करेंगे राजकुमार हिरानी!

राजकुमार हिरानी ने रणबीर  के सवाल पर दिया जवाब - 'तुम्हारे साथ बनाउंगा पांच फिल्में!'

Advertisement
X
रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी
रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी

Advertisement

मुन्नाभाई, 3 इडि‍यट्स, पीके और अब संजू जैसी हिट फिल्म देने के बाद राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के बैक टू बैक हिट फिल्में देने वाले फिल्ममेकर बन गए हैं. राजकुमार हिरानी की हालिया रिलीज संजू 300 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है. DNA की‍ रिपोर्ट के मुताबि‍क, इस फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान रणबीर कपूर ने एक बार फिर राजकुमार हिरानी के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है.

Box office: 10 दिन में 10 बड़े रिकॉर्ड, संजू की कमाई 250cr के पार

रणबीर कपूर ने इवेंट में राजकुमार हिरानी से कहा कि उन्होंने संजय दत्त और आमिर खान दोनों के साथ दो-दो फिल्में बनाई हैं और वो सभी फिल्में हिट साबित हुई हैं. रणबीर ने आगे कहा- 'मैं भी ये जानना चाहता हूं कि राजकुमार मेरे साथ दूसरी फिल्म कब बनाते हैं, जिसमें मैं लीड रोल में नजर आउं.'

Advertisement

इसके बाद रणबीर ने राजू से पूछा- 'आप मेरे साथ कितनी फिल्में बनाएंगे.' रणबीर कपूर के इस सवाल का राजकुमार हिरानी ने हंसते हुए जवाब दिया- मैं तुम्हारे साथ 5 फिल्में बनाऊंगा.'

मरने से कुछ देर पहले सुनील दत्त ने संजू के इस एक्टर को ल‍िखा था लेटर

राजकुमार हिरानी को अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करने के लिए अभी वक्त तो लगेगा. वह अपनी अगली फिल्म तभी बनांएगे जब वे उसके सब्जेक्ट या कहानी को लेकर आशवस्त होंगे. तो अब ये देखना होगा कि राजू की अगली फिल्म पर काम कब शुरू होता है और इस बार वो क्या नया लेकर आते हैं.

Advertisement
Advertisement